गया (बिहार): हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक अनिल कुमार शर्मा पर बुधवार की शाम दीघोरा गांव में जानलेवा हमला किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
हमले के बाद जदयू के स्वर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुमार टनटन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह घटना “जंगलराज–02” की वापसी का संकेत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत मुश्किल से जो बिहार को हिंसा और अराजकता से मुक्ति मिली थी, वैसी स्थिति को दोबारा आने से रोकने के लिए समाज को जागरूक रहना होगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।
सोशल मीडिया पर भी इस हमले की व्यापक निंदा हो रही है। कई लोगों ने कमेंट के माध्यम से प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इस हमले पर गंभीरता से संज्ञान ले और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।
ध्यान देने योग्य है कि विधायक अनिल कुमार शर्मा, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अरुण शर्मा के भाई हैं। घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं स्थानीय लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
