औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या – 224 के नवनिर्वाचित जदयू विधायक सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह को शिवगंज बाजार में उत्साहित कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने भी मिलकर भव्य स्वागत किया. जहां जे.सी.बी. मशीन से भी पुष्प वर्षा की गई. हजारों – हजार की संख्या में लोग उपस्थित भी रहे.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित विधायक सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों का आभार प्रकट करता हूं. रफीगंज के जितने भी मतदाता हैं. चाहे वे हमें वोट दिए या नहीं भी दिए, तो भी मैं सबका विधायक हूं, और मैं सभी वर्ग के लोगों का लोग काम भ करूंगा. मुझे किसी तरह का भी कोई भेदभाव नहीं है.
ध्यातव्य हो कि इस अवसर पर प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह, दलित सेवा के पूर्व जिलाध्यक्ष, अजय पासवान, सुधीर शर्मा, विनय सिंह, कारू गुप्ता, रणधीर सिंह, शंभू सिंह, विपिन सिंह, प्रिंस चौहान, सत्येंद्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि, लोक सिंह, पूर्व मुखिया, अरुण सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.
