गया (बिहार) : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज ने अपना 73वाँ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आईक्यूएसी के तत्वावधान में एवं प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण में “Role of Women in the Conservation of Nature” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संयोजन, समन्वयन और संचालन नैक समन्वयक एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शगुफ्ता अंसारी और अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं पीआरओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शिनी ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में डॉ. पूजा, डॉ. प्यारे मांझी और डॉ. फरहीन वज़ीरी शामिल रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रश्मि के नेतृत्व में अंग्रेजी विभाग की छात्राओं अन्या, हर्षिता, स्तुति, तान्या, स्वाति, निधि प्रिया और दीपशिखा मिश्रा द्वारा महाविद्यालय कुलगीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुआ। इसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. बाउरी, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अफशां सुरैया सहित सभी प्रोफेसरों और छात्राओं ने कॉलेज की संस्थापक प्रधानाचार्य श्रीमती सावित्री महाजन के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।
दीप प्रज्वलन के उपरांत भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्राओं ने “प्रकृति संरक्षण में महिलाओं की भूमिका” विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखे। निर्णायक मंडल के अंकों के आधार पर नैना कुमारी प्रथम, श्रुति कुमारी द्वितीय और मानसी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. बाउरी ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए घोषणा की कि प्रतिवर्ष स्थापना दिवस पर “श्रीमती सावित्री महाजन मेमोरियल लेक्चर” का आयोजन होगा। उन्होंने पूर्व प्रधानाचार्यों के योगदान को याद किया और वर्तमान उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
डॉ. शगुफ्ता ने श्रीमती महाजन की दूरदर्शिता और दृढ़संकल्प को नमन करते हुए कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रश्मि ने 14 अगस्त 1953 से 14 अगस्त 2025 तक की कॉलेज यात्रा का वर्णन करते हुए छात्राओं से कॉलेज की गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।
कार्यक्रम को प्रो. अफशां सुरैया, प्रीति शेखर, डॉ. सपना पांडे, डॉ. पूजा, डॉ. वज़ीरी, डॉ. मांझी, डॉ. प्रियंका और अफशां नाहिद ने भी संबोधित किया। सभी ने छात्राओं को नियमित उपस्थिति और अध्ययन का लाभ उठाने की सलाह दी। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी ने किया।
समारोह में डॉ. जया चौधरी, डॉ. अफशां नाहिद, डॉ. रुखसाना परवीन, डॉ. नुद्रतुन निसां, डॉ. आशुतोश कुमार पांडे, डॉ. शुचि सिन्हा, डॉ. सीता, डॉ. प्रमिला कुमारी, डॉ. वीणा जायसवाल, डॉ. विजेता लाल, डॉ. फातिमा, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, रौशन, अजय कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद.