औरंगाबाद में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न – विकास कार्यों की झलक व सम्मान समारोह का आयोजन

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान परिसर में औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री सह लघु जल संसाधन मंत्री, डॉक्टर संतोष कुमार सुमन द्वारा ध्वजारोहण किया गया. जिसमे औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री, पुलिस – अधीक्षक, अम्बरीष राहुल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, संतन कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, रत्ना प्रियदर्शिनी, औरंगाबाद के विधान पार्षद, काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री, डॉक्टर संतोष कुमार सुमन, ज़िला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस – अधीक्षक, अम्बरीष राहुल ने परेड ग्राउंड का का निरीक्षण कर सलामी ली.

तत्पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किए जाने के बाद प्रभारी मंत्री ने मंच पर ध्वजारोहण किया. इसके बाद माननीय मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सभी वीर सपूतों, महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा हाल के दिनों में मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से पोईवॉ गांव निवासी एवं बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिन्हा उर्फ अनुग्रह बाबू तथा ओबरा प्रखंड के खरांटी निवासी 19 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी शहीद जगतपति कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित किया.

फिर माननीय मंत्री द्वारा गांधी मैदान के मंच से औरंगाबाद की जनता को संबोधित किया गया. जिसमें उन्होंने अपने मंच से संबोधित करते हुए जिले में विकास कार्यों की वस्तुस्थिति तथा उपलब्धियों का भी विस्तृत रूप से विवरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी की प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद जिला को 1,124 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात मिली है. जिसमें देव प्रखंड में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सूर्य मंदिर परिसर में प्रगति पथ एवं रिंग रोड, मदनपुर में चेक डैम, नबीनगर में कैनाल, औरंगाबाद में ट्रॉमा सेंटर व रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, 07 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन, रफीगंज बाईपास तथा गयाजी – औरंगाबाद मार्ग का चौड़ीकरण शामिल है.

शिक्षा क्षेत्र में भी 14 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 02 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय छात्रावास, अटल टिंकरिंग लैब, विज्ञान एवं गणित प्रयोगशालाएं, आई.सी.टी. लैब एवं टैबलेट वितरण जैसी पहलों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि गणित समर कैम्प से 44 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिला है.

प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत भी 2.31 लाख बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा है, और रसोईया-सह-सहायकों का मानदेय बढ़ाकर भी 3,300 रुपया कर दिया गया है.सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत भी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं से जिले के 2,64,353 लाभुकों को अब 1,100 रुपया प्रतिमाह डी.बी.टी. के माध्यम से प्राप्त हो रहा है. डॉक्टर अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत भी 1,889 शिविरों के माध्यम से 99,903 लाभुकों को उसी दिन योजनाओं का लाभ दिया गया, और 749 परिवारों को वासभूमि का पर्चा उपलब्ध कराया गया.

कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र में भी हर खेत तक पानी कार्यक्रम के तहत 153 आहर, पईन एवं चेक डैम का निर्माण 24,720.65 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में 1,812 किसानों को स्वीकृति दी गई है. जिनमें से 1,344 किसानों ने बोरिंग लगाकर सिंचाई प्रारंभ कर दी है.

महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत भी महिला संवाद कार्यक्रम में 3,56,875 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अल्पसंख्यक छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, मुस्लिम परित्यकता तथा तलाकशुदा महिलाओं को भी सहायता राशि प्रदान की गई है.

शहरी विकास योजना के अंतर्गत भी ए.एम.आर.यू.टी. 2.0 योजना के तहत नया राम जानकी पार्क स्वीकृत हुआ है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 621 घरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, और शेष कार्य प्रगति पर है. हर घर नल का जल योजना से 3,770 घरों में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की गई है. शहरी आजीविका मिशन के तहत 360 स्वयं सहायता समूहों को 3.54 करोड़ रूपये का वित्त पोषण किया गया है.

इसके बाद माननीय मंत्री ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी कहा कि 125 यूनिट खपत पर पूर्ण अनुदान योजना के लाभ, बिजली आपूर्ति की बेहतर स्थिति ( शहरी क्षेत्रों में 23-24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी 22-23 घंटे बिजली ) एवं किसान हेतु भी विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता पर जिक्र किया. तत्पश्चात उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिला, राज्य सरकार की विकास प्राथमिकताओं के अनुरूप सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से प्रगति कर रहा है, और इसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया जाएगा.

अंत में उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन करते हुए जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इसके अलावे भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय, औरंगाबाद, जिला केंद्रीय पुस्तकालय भवन, सभी बैंक, विद्यालय, न्यायालय परिसर, मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बेरी पंचायत के मुखिया एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा वर्तमान मुखिया के प्रतिनिधि, प्रफुल्ल सिंह द्वारा, खिरियावॉ पंचायत मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि, रंजीत कुमार यादव द्वारा, प्रखंड मुख्यालय रफीगंज में भी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष, संजीत कुमार सिंह द्वारा, नगर – पंचायत, रफीगंज के कार्यालय में भी अध्यक्ष, मिरीख दरखशां द्वारा, जिला परिषद कार्यालय औरंगाबाद में अध्यक्ष द्वारा, नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद के वार्ड नंबर – 04 में भी वार्ड पार्षद सह लोजपा ( रामविलास ) के एस.सी. / एस.टी प्रकोष्ठ जिला महासचिव, राजू पासवान द्वारा, सभी राजनीतिक संगठन तथा गैर राजनीतिक संगठन में भी 79वीं स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर काफी धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया, और प्रत्येक स्थानों पर राष्ट्रीय मिठाई के रूप में प्रसिद्ध जलेबी का भी प्रसाद वितरण किया गया.

ध्यातव्य हो कि इस पावन अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा गांधी मैदान परिसर में वाणिज्य कर विभाग द्वारा संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नॉन कॉरपोरेट व्यवसाईयों को भी भामाशाह सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया. जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में क्रमशः प्रदान करते हुए प्रशस्ति – पत्र भी देकर सम्मानित किया गया.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अच्छे कार्य करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया, और परिवहन विभाग अंतर्गत गुड सेमेट्रीन अवार्ड से अरविंद यादव, शाहनवाज, विजय कुमार तथा मोहम्मद मुस्ताक को भी सम्मानित किया गया.

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *