औरंगाबाद में महिला चालकों के उत्साहवर्धन कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री श्रवण कुमार

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): जिला मुख्यालय औरंगाबाद के जसोईया मोड़ के पास इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर में महिला चालकों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री, माननीय डॉक्टर श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान औरंगाबाद की जिला परिवहन पदाधिकारी, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन समर्थित जदयू विधायक एवं समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य और वर्तमान पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मंच से संबोधन में परिवहन मंत्री डॉक्टर श्रवण कुमार ने महिला चालकों के महत्व और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित और प्रशिक्षणपूर्ण ड्राइविंग का अवसर प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में मंत्री और जदयू विधायक प्रमोद कुमार सिंह महिला चालक के बस में बैठकर एक छोटा सफर भी किया। इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी बस में सवार होकर यातायात प्रशिक्षण और ड्राइविंग के महत्व को अनुभव किया।

कार्यक्रम के बाद परिवहन मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का उत्तर दिया और महिला चालकों के लिए आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की। प्रेस कांफ्रेंस में जनता दल यूनाइटेड के कई नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने महिला चालकों के आत्मविश्वास और उनके प्रति समाज के नजरिए को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। साथ ही यह सरकार की महिलाओं के लिए ड्राइविंग और यातायात प्रशिक्षण को लेकर नीति और प्रयासों का भी प्रतिनिधित्व करता है।

रिपोर्ट: अजय कुमार पांडेय

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *