गया (बिहार) – राष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ के राष्ट्रीय समिति सदस्य और स्नातकोत्तर अंग्रेजी शिक्षक रवि प्रकाश को 25 नवंबर 2025 को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के 22वें दीक्षांत समारोह में अंग्रेजी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।
यह सम्मान उन्हें कार्यक्रम अध्यक्ष एवं कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, कुलपति प्रो. डॉ. शशि प्रताप शाही, कुलसचिव प्रो. डॉ. बिनोद कुमार मंगलम, सहित मंच पर मौजूद कई गणमान्य शिक्षाविदों और विश्वविद्यालय/कॉलेजों के अधिकारियों की उपस्थिति में मिला।
शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शिनी ने बताया कि डॉ. रवि प्रकाश को यह उपाधि उनकी रिसर्च थीसिस
“Humanism in the Major Novels of Mulk Raj Anand and Arundhati Roy: A Comparative Study”
पर आधारित शोध कार्य के लिए दी गई है।
डॉ. रवि प्रकाश की इस सफलता पर उनकी पीएचडी सुपरवाइजर और मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. सरिता वीरांगना, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नीरज कुमार, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. सीमा पटेल, तथा डॉ. संजय कुमार, डॉ. अल्का मिश्रा, प्रीति शेखर, डॉ. प्रमिला कुमारी, डॉ. सपना पांडे, पी. के. मोहन और अश्विनी कुमार सहित शब्दवीणा के राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
डॉ. रश्मि ने कहा कि डॉ. रवि, जो शब्दवीणा में राष्ट्रीय प्रचार मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं, उनकी यह उपलब्धि पूरे शब्दवीणा परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं।
रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.
