जीबीएम कॉलेज में विश्व स्तनपान पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

Share this News

स्तनपान माँ और बच्चे के बीच मानसिक तथा भावनात्मक जुड़ाव के लिए है अति आवश्यक

गया (बिहार): गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान पखवाड़े के अंतर्गत कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, आईक्यूएसी, एवं इनरव्हील क्लब ऑफ गया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेणु सिंह, कॉलेज की पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य एवं मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. मंजू शर्मा, वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अफशां सुरैया, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष एवं कीनोट स्पीकर प्रीति शेखर, डॉ. शुचि सिन्हा, डॉ. सीता, डॉ. प्रमिला कुमारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष राज ढिल्लन तथा क्लब के सभी सदस्यों और कॉलेज प्रोफेसरों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रेणु सिंह ने कहा कि स्तनपान माँ और बच्चे दोनों के भावनात्मक जुड़ाव के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दूध पिलाने वाली माताओं को अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए और फिगर बनाए रखने की चिंता में बच्चों को उनके स्तनपान के अधिकार से वंचित नहीं करना चाहिए।

प्रो. मंजू शर्मा ने सुझाव दिया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें क्योंकि स्तनपान के समय माँ का स्नेह भरा स्पर्श शिशु को ऊर्जा से भर देता है और दोनों को एक-दूसरे के और भी निकट लाता है।

कीनोट स्पीकर प्रीति शेखर ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्तनपान से माँ और शिशु दोनों का मानसिक, भावनात्मक एवं संवेगात्मक स्वास्थ्य बेहतर होता है। माँ का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है और यह शिशु के समग्र कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

प्रो. अफशां सुरैया ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस संगोष्ठी में सीखी गई बातें अपने परिजनों एवं समाज के साथ साझा करें। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रीति शेखर एवं डॉ. शुचि सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की डॉ. सीता, डॉ. प्रमिला कुमारी, डॉ. बनीता कुमारी, डॉ. रुखसाना परवीन, डॉ. सपना पांडे, डॉ. फरहीन वज़ीरी, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष वंदना प्रसाद, प्रतिभा गुप्ता, आभा सिंह, आईपीपी तृप्ति गुप्ता, क्लब एडिटर शीतल गुप्ता, सदस्य मनीषा भदानी एवं अन्य की उपस्थिति रही।

कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि ने बताया कि छात्राओं ने डॉ. रेणु सिंह से विषय पर कई प्रश्न पूछे और संगोष्ठी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व स्तनपान पखवाड़ा के अवसर पर कॉलेज में प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य है – बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक और दायित्वनिष्ठ भावी माताओं का निर्माण करना।

रिपोर्ट : विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *