मनमोहक रहा अग्रवंश का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं कवि सम्मेलन
अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था अग्रवंश के तत्वावधान में दिल्ली विधानसभा परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शानदार एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया | शाम 5:00 बजे से आरंभ हुए इस भव्य कार्यक्रम का उपस्थित मेहमानों ने रात्रि 8:00 बजे तक भरपूर आनंद उठाया | संस्था के चेयरमैन युवा विधायक राजेश गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल और संस्था के संस्थापक महामंत्री श्यामलाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल थे जबकि विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी चतुर्भुज अग्रवाल,कुलदीप कुमार गोयल,कस्तूरी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सत्येंद्र गोयल, प्राइमा ग्रुप के चेयरमैन एवं समाज सेवी संस्था प्राइमा केयर फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन सुभाष जिंदल ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया ।मंचासीन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के साथ समाजसेवी गणपत राम गोयल, सीके बिरला ग्रुप के साकेत बसु,अग्रवाल सभा शालीमार बाग के प्रधान राकेश कुमार बंधु, स्टार पेपर मिल के दीपक विज तथा सुनील सिंघल ने संस्था की अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल और महामंत्री श्यामलाल गुप्ता की उपस्थिति के बीच अग्रकुल जनक महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं उनके श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ । इसके पश्चात अग्रवाल सभा त्रीनगर के बच्चों ने गुजरात संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया तो सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन बच्चों का शानदार प्रस्तुति के लिए उत्साहवर्धन किया इसके पश्चात अग्रवाल सभा शालीमार बाग के बच्चों ने बहुत ही सुंदर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर हरियाणा की लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया, मॉडल टाउन अग्रवाल सभा के बच्चे जब दर्शकों के बीच पंजाब का नृत्य लेकर आए तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो समूचा पंजाब मंच पर आ गया हो । दर्शकों ने मुक्त कंठ से इस नृत्य की सराहना की वैश्य अग्रवाल सभा विकासपुरी के बच्चों का राजस्थानी नृत्य मन को मोह लेने वाला था तथा भरपूर तालियों से बच्चों का स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरि अग्रवाल को उपस्थित जन की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया वहीं वरिष्ठ समाजसेवी श्याम भक्त दिल्ली में बन रहे भव्य एवं विशाल श्री खाटू श्याम मंदिर दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम गुप्ता को समाज रतन अवार्ड से नवाजा गया ।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल और संस्था की ऊर्जावान संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती अनीता मुकीम गोयल ने अपने अपने संक्षिप्त उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित जन एवं समस्त देशवासियों को 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथि गण का आभार व्यक्त किया इसके पश्चात कार्यक्रम का दूसरा दौर कवि सम्मेलन के रूप में आरंभ हुआ तथा काव्य क्षेत्र के प्रतिष्ठित कवि अरुण जैमिनी,महेंद्र शर्मा,विवेक गौतम,पीके आजाद और शंभू शिखर ने अपने अपने काव्य पाठ के माध्यम से उपस्थित जन में राष्ट्रभक्ति का ऐसा जज्बा पैदा किया की सभी हर्षित होकर देर तक तालियां बजाकर राष्ट्र को समर्पित कवियों का अभिवादन करते रहे ।कार्यक्रम के अंत में संस्था के महामंत्री श्याम लाल गुप्ता ने समस्त मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया और उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए सब ने मिलकर लजीज भोजन का आनंद उठाया ।
कार्यक्रम को भव्य एवं शानदार बनाने में कार्यक्रम संयोजक अजय जैन,अमित जिंदल,अशोक अग्रवाल, दिनेश गोयल,दयाशंकर गुप्ता ,राजेंद्र गर्ग की अहम भूमिका रही और अग्रवंश की सर्वप्रिय ऊर्जावान अध्यक्ष अनीता मुकीम गोयल और ऊर्जावान चेयरमैन विधायक राजेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में महामंत्री श्यामलाल गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉ देवीदयाल मित्तल, वरिष्ठ उप प्रधान संजीव मित्तल,प्रेरणास्रोत हरि अग्रवाल, अनिल मित्तल सतमौला,एशियन ग्रुप के राजेंद्र जिंदल, राजदीप प्रोडक्ट के ज्ञान अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता ,सुरेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष मनीष बंसल, सुनील सिंघल, शिरीष गुप्ता देवांग, सतीश कुमार जैन, विनोद गुप्ता बंटी, हरीश गोयल एवं मंत्री अमित जिंदल प्रवक्ता पवन सिंघल,मीडिया प्रभारी तुशांत गुप्ता और कानूनी सलाहकार प्रवीण गर्ग ने अथक परिश्रम किया ।जिससे कार्यक्रम को बड़ी संख्या में उपस्थित प्रत्येक अतिथि से भरपूर सराहना मिली ।अग्रवंश महिला समिति की वॉइस चेयरमैन उषा गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेहा सिंघल, कोषाध्यक्ष कीर्ति गुप्ता,ऑडिटर सीए मीनाक्षी गर्ग,सचिव पूजा जिंदल, सचिव पूनम गुप्ता,उपाध्यक्ष निधि गोयल का योगदान भी कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा।
ब्रांड पार्टनर के रूप में सतमौला ग्रुप, वोल्गा, लोहिया किया, बीकानेरवाला, एशियन शूज, इवोक, वत्सल ग्रूप तथा वैश्य आभा पत्रिका के सहयोग के लिए अग्रवंश परिवार ने आभार व्यक्त किया।अपनी उपस्थिति के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले गणमान्य नागरिकों में बीकानेरवाला के संस्थापक अग्रवाल समाज के स्तंभ श्री केदारनाथ काकाजी बीकानेर वाले,राजेंद्र जिंदल, नरेंद्र गुप्ता,राजीव लोहिया, ईश्वर चंद गर्ग, अनिल सतमौला,महेश गुप्ता ब्रांड पार्टनर के रूप में अपना स्नेह प्रदान करने के लिए उपस्थित थे।वही नरेश गुप्ता ओम प्रकाश गोयल कैलाश चंद गुप्ता,मधुसूदन मित्तल,धीरज धर गुप्ता,संजय मित्तल, संजय सिंघल, राजेंद्र गर्ग, प्रीतम गुप्ता,अशोक डालमिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं संस्था के आमंत्रण पर अतिथि गण पधारे जिन के आगमन से कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लग गए ।