महिला मक्केबाज नीतू घनघास ने जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली: रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला मक्केबाज नीतू घनघास (Nitu Ghanghas) ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीतू ने 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटान के खिलाफ यह जीत हासिल की. ये CWG 2022 में भारत का 14वां स्वर्ण पदक है. इसी के साथ भारत (India at Commonwealth Games) के लिए पदकों की संख्या कुल 42 हो गई है, जिसमें 14 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.