संयुक्त राष्ट्र में जब पास हुआ गाजा सीजफायर प्रस्ताव तो अमेरिका पर क्यूँ भड़का इजरायल?

संयुक्त राष्ट्र में जब पास हुआ गाजा सीजफायर प्रस्ताव तो अमेरिका पर  क्यूँ भड़का इजरायल?
why did Israel get angry at America

New Delhi, 26 March, 2024: संयुक्त राष्ट्र में गाजा को लेकर सीजफायर का एक प्रस्ताव पास हुआ है जिसको लेकर इजरायल अमेरिका पर भड़का हुआ है. अमेरिका ने यूएन में वोटिंग में भाग नहीं लिया, जिससे इजरायल नाराज हो गया. अमेरिका ने प्रस्ताव के खिलाफ वीटो नहीं किया.

अमेरिका के इस फैसले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने प्रतिनिधिमंडल की अमेरिका यात्रा को रद्द कर दिया है. इससे पहले अमेरिका ने युद्धविराम की मांग वाले प्रस्तावों पर वीटो किया था लेकिन इस बार नहीं किया. इसको लेकर इजरायल ने पूछा कि अमेरिका ने इस बार वीटो क्यों नहीं लगाया?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका की इस नीति पर कहा कि जब अल्जीरिया और अन्य देश मिलकर प्रस्ताव लाए तो रूस और चीन भी उनके साथ हो गया. ज्ञात हो इस प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई से संबंधित कोई बात नहीं कही गई है केवल केवल सीजफायर की बात कही गई है. अमेरिका को वीटो पावर का इस्तेमाल करना चाहिए था लेकिन अफसोस है कि अमेरिका ने ऐसा नहीं किया.

इजरायल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दबाव में इजरायल सीजफायर की बात मानने को मजबूर हो जाएगा. इजरायल ने कहा कि अब तो बंधकों की रिहाई की बात ही नहीं होगी. इजरायल ने आगे कहा कि वीटो न करके अमेरिका अपने स्टैंड से पीछे हटना चाहता है. अब हमास को अमेरिका के इस रवैये से ताकत मिलेगी.

अमेरिका ने इजरायल के सारे आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि उसने अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है अमेरिका ने कहा कि हम राफाह बॉर्डर पर चल रहे युद्ध के विकल्प पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन इजरायल ने इनकार कर दिया. राफाह पर जमीनी हमला करना नुकसानदेह हो सकता है.

अमेरिका के इस स्टैंड से गाजा में शांती की उम्मीद की जा सकती है लेकिन इजरायल ने यहां पर जो तबाही मचाई है उसके लिए इजरायल के साथ अमेरिका भी उतना ही जिम्मेदार है.

-ismatimes news desk