पूर्वी दिल्ली के बी ब्लॉक मंडावली में मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों ने की बैठक, उठाया यह क़दम।

पूर्वी दिल्ली के बी ब्लॉक मंडावली में मुस्लिम समाज के सम्मानित लोगों  ने की बैठक, उठाया यह क़दम।
Muslim Community Peoples in Meeting

मंडावली; दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली (बी ब्लॉक) के सम्मानित लोगों ने आज श्री सज्जाद अली जैदी के घर पर एक बैठक की, इस बैठक के दौरान सभी सम्मानित लोगों द्वारा एक संगठन (तंज़ीम) की नीव रखी गई। इस संगठन का उद्देश्य दबे-कुचले लोगों का सहारा बनना, गरीबों और बेसहरा लोगों के हक़ के लिए आवाज़ उठाना, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक जुट होकर सवैंधानिक तरीके से न्याय दिलाना इत्यादि है।

इस बैठक की अध्यक्षता श्री सज्जाद अली ज़ैदी द्वारा की गई साथ ही वरिष्ठ नेता साबिर अली (AAP) ने भी सभी सम्मानित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमे निडर और निष्पक्ष होकर ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए ये हम सभी का दायित्व है। 

बैठक के दौरान हाजी याकूब, मुन्ना खान, हाजी निज़ाम, सिराजुद्दीन अंसारी, चौधरी नज़ाकत, रज़ा खान, सुल्तान खान इत्यादि मौजूद रहे। सभी सम्मानित लोगों ने अपनी- अपनी राय रखी और एकजुटता दिखाते हुए समाज कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने का वादा किया। इस बैठक के दौरान शिक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। 

इस बैठक के दौरान वार्ड - 198 से निगम पार्षद रवि नेगी (भाजपा) पर पक्षपात का भी आरोप लगा, लोगों का कहना है की निगम पार्षद को सभी के लिए समान होना चाहिए फिर क्यों मौजूदा निगम पार्षद मुस्लिम बहुल क्षेत्र में साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखते, लोगों का तो यहाँ तक कहना है की मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हफ़्तों तक भी सफाई कर्मचारी देखने को नहीं मिलता। सभी की बातों को सुनने के बाद संगठन ने फैसला लिया की संगठन किसी को बेसहारा महसूस नहीं होने देगा सभी ब्लॉक निवासियों की दुःख-तकलीफ में उनके साथ निभाएगा। 

रिपोर्ट: फरहान सिद्दीकी (Exec. Editor)