समाजवादी नेता भरत ठाकुर के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति - डॉक्टर सुरेश पासवान

समाजवादी नेता भरत ठाकुर के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति - डॉक्टर सुरेश पासवान

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने महान् समाजवादी एवं राजद नेता स्वर्गीय भरत ठाकुर के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है, कि भगवान भास्कर की नगरी देव के सामाजिक राजनीति धरोहर, समाजवादी पुरोधा,जे.पी. आंदोलन के ध्वजवाहक, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लालू प्रसाद के सच्चे अनुयायी, पर्यटन विकास निगम के पूर्व निदेशक, देव पंचायत के भूतपूर्व मुखिया, देव के विकास में सर्वत्र समर्पित कर्मयोगी परम श्रद्धेय भरत ठाकुर जी का निधन केवल देव ही नहीं बल्कि औरंगाबाद जिले की राजनीति में अपूर्णीय क्षति है. इनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से गहरा आघात लगा है. ये हमारे राजनीतिक एवं सामाजिक मार्गदर्शक थे. ये आजीवन गरीब-गुरबों, शोषित पीड़ित, लाचार एवं बेबस लोगों की सेवा में लगे रहे. ये छोटे - बड़े मंचों से मगही भाषा में ही अपनी बातों को मजबूती से रखते थे.

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि स्वर्गीय भरत ठाकुर जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें, एवं उनके शोक - संतप्त परिवार जनों एवं शुभचिंतकों को संकट की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.

-अजय कुमार पाण्डेय