पानी के संकट को दूर करने के लिए प्रमोद कुमार सिंह ने 12 स्थानों पर अपने निजी कोष से तत्काल हैंड पंप लगवाने का शुरु कराया काम
पानी की उत्पन्न घोर समस्या एवं ग्रामिणों के आग्रह पर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कुल -12 स्थानों पर अपने निजी कोष से तत्काल हथिया चापाकाल लगवाने का शुरु कराया काम, ग्रामीणों में हुआ खुशी का माहौल
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी व समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने पानी की उत्पन्न घोर समस्या को देखते हुए एवं ग्रामीणों के आग्रह पर मदनपुर प्रखंड अंतर्गत महुआवॉ पंचायत के अंदर पड़ने वाली कंचनपुर गांव के अतिरिक्त भी विभिन्न अलग-अलग पंचायतों में अपने निजी कोष से कुल मिलाकर 12 स्थानों पर तत्काल हथिया चापाकल लगवाने का कार्य शुरु करा दिया. ध्यातव्य हो कि मदनपुर प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर गांव में महादलित समाज की अच्छी - खासी संख्या है. ज्ञात हो कि समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह को नई दिल्ली मीटिंग एवं छत्तीसगढ़ से वापस लौटने के बाद जैसे ही विभिन्न अलग-अलग पंचायतों के ग्रामीणों ने मिलकर अपने - अपने गांव का दुखड़ा सुनाया. वैसे ही समाजसेवी ने कहा कि आप लोग तुरंत हथिया चापाकाल लगवाने का काम शुरू करा दीजिए. जो भी खर्च होंगे. हम आर्थिक मदद कर देंगे. इसके बाद बोरिंग करने वाला मिस्त्री से बात करके सभी स्थानों पर तुरंत कार्य शुरू करा दिया गया.
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय औरंगाबाद एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो पानी की घोर समस्या उत्पन्न हुई है. इसका मुख्य वजह जिला मुख्यालय औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट प्लांट एवं जिला मुख्यालय औरंगाबाद के साथ - साथ नगर - पंचायत, रफीगंज में भी संवाददाता से मिली जानकारी अनुसार आर.ओ. प्लांट बैठाकर हमेशा जलदोहन कर पानी का धंधा किए जाने की वजह से ही है, और नवीनगर पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड अंकोरहा, कैंपस में भी अंधाधुध समरसेबल बोरिंग कर हमेशा जलदोहन किए जाने की वजह से ही पानी की घोर समस्या उत्पन्न हुई है. जिसे नाकारा नहीं जा सकता है. इसके अतिरिक्त भीषण गर्मी एवं निरंतर जलस्तर काफी नीचे चले जाने की वजह से भी पानी के लिए सभी जगहों पर हाहाकार मचा हुआ है. जिसे समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने ग्रामीणो के आग्रह पर अपने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक स्थानों पर हथिया चापाकल लगवाने का कार्य शुरु कराया. इससे प्रत्येक गांव के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
ज्ञात हो कि समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह जब आज से लगभग 13 वर्ष पूर्व अपने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में राजनीति करने हेतू कदम रखा था. तब से ही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंदर विभिन्न पंचायतों में कई ऐसे गांव है. जहां आम लोगों की समस्या को देखते हुए कल्याणकारी कार्य किया हैं. जैसे: मिट्टी / लाल मोरम बिछाकर सड़क निर्माण कराना, पेयजल संकट से ग्रामीणो को निजात दिलाना / शादी - ब्याह के मौके पर गरीब तबके के लोगों को आर्थिक सहयोग करना / चिकित्सा में भी आर्थिक सहयोग करना आदि - आदि.