गाजा की दुर्दशा के लिए दोषी कौन?
पहले जमाने में महाभारत, लंका दहन, कलिंगा, अंग्रेजों, मुगलों, पठानों, मंगोल, उस्मिानियों शासनकाल में विभिन्न लड़़ाईयां हुईं अमेरिका, जापान, ग्रेट ब्रिटेन, सउदी अरब, कुवैत, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ताईवान, लिबिया, ईराक, ईरान अन्य देशों ने भी युद्ध से तबाही के मंजर देखे हैं।
प्रिय पाठको, फिलीस्तीन पर जो जुल्म इजरायल पिछले 75 सालों से करता आ रहा है उसे पूरा विश्व अंधा और मूक दर्शक बनकर देखता रहा है। तुर्की, ईरान अन्य देशों को इजरायल को आतंकी देश कहा है। इजरायल पर जब से हमास ने 7 अक्टूबर को 5000 रोकट से हमला किया था, तब से इजरायल की फौजों ने हवाई हमलों से फिलीस्तीन के ऊपर बमों के बारूद के ढ़ेर लगा दिये है। इजरायल की सिपाहियो ने रिहायशी इलाकों, स्कूल, शरणार्थी शिवर, अस्पतालों पर हवाई जहाजों से बम गिराये हैं और बेकसूर बच्चों, महिलाओं, बूढ़ों, मरीजों को मारा है और अभी भी मार रहा है।
पूरी दुनिया युद्ध और जान-माल के विनाश का दोष इजराइल को मान रहा है लेकिन इजरायल अपनी हठधर्मी और अमेरिका की दादागिरी के चलते किसी की भी सुनने को तैयार नही है। इजरायल न अमेरिका की सुन रहा है और न यूएन एजेंसियों की मान रहा है।
अरब दुनिया के मुल्कों ने एक शिखर सम्मेलन में अपनी अण्तिम विज्ञप्ति में कहा कि हम गाजा पर इजरायल की जवाबी विनाशकारी हमलों के परिणामों की चेतावनी दी हैं। यह युद्ध एक बहुत बड़े अपराध के बराबर हैं। हम इजरायल द्वारा अपनी आक्रामकता को रोकने से इनकार करने और इस आक्रामकता को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून लागू करने में ख्सण्युक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद की असमर्थता के परिणामस्वरूप युद्ध के विस्तार के वास्तविक खतरे की चेतावनी देते हैं।
पूरी दुनिया इजराइल के सबसे बड़े समर्थक - USA को भी इजरायल के साथ गाजा के बेकसूर लोगोण् का कातिल मानता हैं। बिडेन प्रशासन का गाजा युद्ध को सुलगाने में बड़ा हाथ है। यूरोप के कुछ देश, कनाड़ा, आस्ट्रेलिया, अन्य देशों ने हमास के हमलोण् के विरोध किया है।
इजरायल पर गाजा से हमास, लेबनान से हिजबुल्लाह और यमन से हौथिस के लोग युद्ध कर रहे हैं। युद्ध के साथ पूरी दुनिया के लोग इजरायल के उत्पादकों के बहिष्कार के लिए बोल रहे हैं।
इजरायल जो बहुत पहले से यह कह रहा था कि हमास ने रिहायशी इलाकों में ठिकाने बनाए हुए, कभी कहता है कि अस्पतालों को हमास ने ठिकाना बनाया हुआ हैं यह सब झूठ निकला है, जिसके चलते इजरायल ने बैकसूर लोगों का खून बहाया हैं इस तरह इजरायल ने जितने खुलासे किए है वह सब झूठ हैं।
नेतन्याहू ने अपने सैनिकों से कहा कि दबाव के आगे मत झुकिए, हमारा युद्ध आपका युद्ध है, इजराइल को अपने और दुनिया के लिए जीतना होगा. उन्होंने कहा कि, किसी भी मामले में, कोई भी अंतर्राष्ट्रीय दबाव, आईडीएफ सैनिकों और हमारे राज्य के बारे में कोई गलत आरोप, इजरायल की खुद की रक्षा करने की जिद पर असर नहीं डालेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि, अगर जरूरत पड़ी तो इजरायल दुनिया के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा.
इस तरह यह कहा जा सकता है कि यह युद्ध महाविनाश की तरफ जा रहा है और कुछ दिन इसमें और देशों के कुदने की आशंका हैं पहले जमाने में महाभारत, लंका दहन, कलिंगा, अंग्रेजों, मुगलों, पठानों, मंगोल, उस्मिानियों शासनकाल में विभिन्न लड़़ाईयां हुईं अमेरिका, जापान, ग्रेट ब्रिटेन, सउदी अरब, कुवैत, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ताईवान, लिबिया, ईराक, ईरान अन्य देशों ने भी युद्ध से तबाही के मंजर देखे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि जब राॅकेट, बमों और रासायनिक युद्ध का खतरा पूरी दुनिया के ऊपर मंडरा रहा है ऐसे में क्या दुनिया की तरक्की, साईंस और मोबाईल का युग इंसान के विनाश को बचाया जा सकता है।
-NewsDesk #ismatimes