अव्यवस्थित वाहन खड़े रहने से छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्रवासियों को करना पड़ता है परेशानी का सामना उढ़ाये गए ठोस क़दम ।
पूर्वी दिल्ली: आईपी एक्सटेंशन में सुबह स्कूल के समय सड़क पर भारी जाम लग लग जाता है, स्कूल की बसें भी इस जाम में फँस जातीं हैं जिस कारण छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुँचने में देर हो जाती है। जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं वो भी इस जाम का शिकार हो जाते हैं, छात्र-छात्राएं तो स्कूल देर से पहुंचते ही हैं साथ ही साथ अभिभावक भी इस जाम में फंसकर अपने दफ्तरों को पहुँचने में लेट हो जाते हैं। कभी कभी तो जल्दबाज़ी के कारण कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
मुख्य कारण
सुबह के समय भयंकर जाम लगने का कारण वाहन मालिकों द्वारा सड़क पर लापरवाही से गाड़ियां खड़ी कर देना है, वाहन मालिक सड़क पर 3-3 परतों में गाड़ियां खड़ी कर अपने घरों में जाकर बेफिक्र हो जाते हैं, लेकिन इस कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. छात्र-छात्राएं समय से स्कूल नहीं पहुँच पाते है और अभिभावकों को अपने दफ्तरों को पहुँचने में विलम्ब हो जाता है. यहाँ तक की स्कूल की बॉउंड्री से लेकर स्कूल के गेट तक भी लोग गाड़ियां खड़ी कर चले जाते हैं। क्यूंकि इन वाहनों पर किसी प्रकार की पहचान नहीं है की कार का मालिक कौन है ? तो ऐसे में स्कूल प्रबंधन को एक डर और सताता रहता है की कहीं ये वाहन चोरी का तो नहीं या यह वाहन संदिग्ध भी हो सकता है?
इस बाबत कई बार स्कूल प्रबंधन ने अवैध रूप से स्कूल की बाउंड्री से सट कर खड़ी गाड़ियों के खिलाफ प्रशासन से शिकायत भी कि है लेकिन प्रशासन ने कारवाही के नाम पर केवल खानापूर्ती भर की है।
इस समस्या के निवारण के लिए 9 दिसंबर को मयूर पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने एक सभा का आयोजन किया, इस सभा में ब्लॉक के गणमाननिय व्यक्तियों को आमंत्रित कर इस विषय पर चर्चा की। चर्चा के दौरान सभी ने अपनी अपनी राय रखी सबकी राय सुन लेने के बाद फैसला लिया गया, क्यूंकि ब्लॉक निवासियों को भी अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए एक सुरक्षित स्थान की आवश्यकता है तो केवल ब्लॉक निवासी ही इस स्थान पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं लेकिन उसके लिए एक कुछ नियम लागू होंगे और एक प्रणाली बनानी होगी।
नियम एवं शर्ते :
१- केवल बी ब्लॉक निवासियों को ही गाड़ी खड़ी करने की अनुमति होगी।
२- गाड़ी केवल पीली पट्टी के भीतर ही खड़ी होगी।
३- गाड़ियां केवल एक ही परत में खड़ी होंगी।
४- वाहन स्वामित्व की पहचान के लिए गाड़ी पर एक स्टीकर लगाया जायेगा।
५- स्टीकर प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड और गाड़ी के RC की प्रतिलिपि देनी अनियार्य होगी।
६- वाहनों की सुरक्षा के लिए गार्ड रखें जायेंगे।
७- गार्ड के वेतन के लिए वाहन मालिकों को हर माह समान राशि आर डब्लू ए को जमा करनी होगी।
इस प्रकार नियम को लागू करने के लिए क्षेत्र के धानाध्यक्ष से भी मुलाक़ात की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रणाली में कोई विघन ना डाले और यह प्रणाली सुचारु रूप से चलती रहे। इस प्रणाली के लागु होने से क्षेत्रवासियों को भी लाभ होगा, ऐसे में कई बार देखा गया है कि अव्यवस्थित वाहन खड़े रहने से किसी आपातकाल के समय क्षेत्रवासियों को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है।
इस सभा के दौरान फैसला लिया गया की सबसे पहले सड़क किनारे एक पीली रेखा खींच दी जाये, ताकि वाहन पीली रेखा के भीतर ही खड़ा हो। पीली रेखा से बहार खड़े वाहन की पहली चेतावनी के रूप में हवा निकाल दी जाएगी, दोबारा ऐसे करने पर प्रशासन की मदद से इस वाहन को उठवा दिया जायेगा।
इस सभा में मयूर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री एम एस रावत, जावेद अली ज़ैदी (समाज सेवी), नईम खान, सिराजुद्दीन अंसारी, साबिर अली (समाज सेवी) मोहम्मद अनीस, फरहान सिद्दीकी (कार्यकारी संपादक), रघुवीर नेगी (ब्लॉक अध्यक्ष, आप), हाजी निज़ाम, हाजी रिज़वान, मुशाहिद खान, इत्यदि उपस्थित रहे।
श्री एम एस रावतने गणमाननीयों की इस राय पर अपनी स्वीकृति देते हुए जलपान के बाद इस सभा का समापन किया।
इस विषय पर बी ब्लॉक निवासियों और वाहन मालिकों से के साथ चर्चा करने के लिए रविवार 15 दिसंबर का दिन नियुक्त किया गया है,
सभा का स्थान : सज्जादिया इमाम बारगाह, गली नंबर 10, बी ब्लॉक मंडावली फाजलपुर दिल्ली - 92
-ISMA TIMES NEWS DESK