खेतासराय नगर पंचायत चुनाव : अभी से प्रत्याशियों को आने लगे हैं पसीने | क्या वर्तमान अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा पाएंगे
खेतासराय जौनपुर नगर पंचायत के चुनाव की आहट से ही सभी उम्मीदवारों की दिलों की धड़कनें तेज हो गईं हैं.
सोहराब खान:
जौनपुर, 9 सितम्बर : खेतासराय जौनपुर नगर पंचायत के चुनाव की आहट से ही सभी उम्मीदवारों की दिलों की धड़कनें तेज हो गईं हैं. अभी तो चुनाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन प्रत्याशियों नें अभी से ही जनसंपर्क अभियान शुरू कर दियें हैं.
सूत्रों की माने तो नगर पंचायत का चुनाव नवम्बर में होने की संभावना है और खेतासराय में होने वाले नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की एक लम्बी लाइन नजर आ रही है.
वर्तमान अध्यक्ष वसीम अहमद, रूपेश गुप्ता (मोनू), मोहम्मद असलम खान, मनीष कुमार गुप्ता (धर्म रक्षक), संजीव कुमार गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, आदि भावी प्रत्याशी जनता के बीच वोट मांगते हुए नजर आ सकते हैं. नगर की चाय पान की दुकानों पर अभी से लोग अपने-अपने प्रत्याशियों के गुणगान करने लगे हैं. प्रत्याशियों ने भी अपने लोभ लुभावन वादों के साथ जनता के बीच जाना शुरू कर दिये हैं. कोई प्रत्याशी अपने किए हुए पांच साल का गुणगान कर रहें है, तो कोई अपने आप को ईमानदार प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत करते नजर आ रहे हैं, कोई कोविड काल में अपनी की हुई मदद को याद दिला रहा है, तो कोई प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ बता कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहें हैं, लेकिन यह तो आने वाला समय ही बताएगा की खेतासराय की जनता किसको अपना अध्यक्ष चुनती है.
पांच साल में किसनें कितना नगर का विकास का काम किया. यह तो क्षेत्रवासी जानते ही हैं. आगामी चुनाव में खेतासराय की जनता प्रत्याशियों के लोभ लुभावनें वादों से पहले ही होशियार है. आगमी चुनाव में पूर्व के प्रत्याशियों को नगर की जनता पांच साल का नगर का विकास जरूर याद रखेगी.
खेतासराय अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशियों के कुछ चर्चित चेहरे:
वसीम अहमद:
वर्तमान चेयरमैन वसीम अहमद के पास एक लंबा राजनीतिक अनुभव है दो बार वह खुद और एक दफा उनकी पत्नी खेतासराय की बागडोर संभाल चुकी हैं, 2017 के चुनाव में 3837 वोट पा कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीते थे, पिछले पांच साल के कार्यकाल को लेकर इनको जनता से कुछ नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन सूत्रों का मानना है कि है कि इस बार वसीम अहमद अपनी हैट्रिक पूरी कर सकतें हैं ?
मोहम्मद असलम खान
व्यवहारिक कुशल नेता है, उनका राजनीति का सफर बहुत लंबा है,पूर्व में अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के पद पर भी रह चुकें हैं, समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जनपद में प्रसिद्ध हैं अपने अनुभव का फायदा उठाकर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठ सकतें हैं?
रूपेश कुमार गुप्ता (मोनू )
राजनीतिक अनुभव बहुत लंबा तो नहीं है फिर भी एक कुशल राजनीतिक माने जाते हैं जिनको खेतासराय का चाणक्य कहा जाता है. स्वर्गीय जंग बहादुर गुप्ता के पुत्र हैँ, खेतासराय की जनता के बीच बहुत ही लोकप्रिय और सुशील व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध हैं जिनके स्वाभाव की चर्चा खेतासराय का हर नागरिक करता है खासकर के नौजवानों में इनकी चर्चा जोरों पर है. पूर्व में इनकी माता जी खेतासराय की अध्यक्षा रह चुकी हैं. 2017 के चुनाव में इन्होंने वर्तमान अध्यक्ष को कड़ी टक्कर दी थी और 2403 वोट लेकर दूसरे स्थान पर थे. इस बार इनकी लगन और मेहनत को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अध्यक्ष पद का चुनाव जीत सकते हैं?
संजीव कुमार गुप्ता
नगर पंचायत खेतासराय अध्यक्ष पद के दावेदार शिक्षित ईमानदार लगन शील वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने वाले समाजसेवी व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध है संजीव कुमार गुप्ता स्वर्गीय किशोरी लाल गुप्ता के पुत्र हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था, जो की 1410 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे. लोगों का कहना है कि इस बार के चुनाव में संजीव कुमार गुप्ता बाजी अपनी तरफ पलट सकते हैं?
मनीष कुमार गुप्ता (धर्मरक्षक)
वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नोमनी सभासद हैं और भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं,क्षेत्र में धर्मरक्षक के नाम से प्रसिद्ध है नगर में हर धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं क्षेत्र में नौजवान समाज सेवी के रूप में जाने जाते हैं, सूत्रों का मानना है कि मनीष कुमार गुप्ता नगर के अध्यक्ष पद के लिए सब से प्रसिद्ध नौजवान उम्मीदवार साबित हो सकते हैं?
गौरव श्रीवास्तव
मनोज श्रीवास्तव के पुत्र हैं. वर्तमान में इनके पिता भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष हैं मनोज श्रीवास्तव क्षेत्र केसमाज सेवी एवम चर्चित नेता के रूप में जाने जाते हैं कोविड के समय इन्होंने गरीब मजदूरों की बहुत मदद की थी, सूत्रों की मानें तो मनोज श्रीवास्तव अपने पुत्र गौरव श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बना सकते हैं? इनके अलावा आगामी नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए और भी चर्चित चेहरे नजर आ सकते हैं, लेकिन सौ बात की एक बात खेतासराय की जनता किसको अपना अध्यक्ष चुनती है यह तो आने वाला समय है ही बताएगा.