भाजपा जिला बैठक में पूर्व मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) भाजपा के पूर्व मंत्री रह चुके कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार दिनांक 02 सितंबर 2022 को मुख्यालय औरंगाबाद पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जो यह जिला बैठक के साथ साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम एक निजी होटल में रखा गया था.
इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, नंदकिशोर यादव ने खासकर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर ही निशाना साधा. आज पूरे दुनिया में माननीय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान बढ़ाया. घर घर तिरंगा लहरवाया. नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,जीतन राम मांझी से इस्तीफा मांगने का काम किया. तब उपस्थित पत्रकारों ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, नंदकिशोर यादव से सवाल पूछा कि आखिर भारतीय जनता पार्टी के पास कौन सी मजबूरी है, कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को ही बनाया था? तब भाजपा का बचाव करते हुए कहा कि यह मेरा संस्कार, कमिटमेंट है.
उसे भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया. जो जनता दल यूनाइटेड में नहीं मिल सकता है. इसके बाद जब संवाददाता ने पूर्व बिहार सरकार के मंत्री, नंदकिशोर यादव से औरंगाबाद में उत्पन्न पानी की विकट समस्या के मुद्दे पर सवाल पूछा कि आज मुख्यालय में लगभग चार महीना का समय होने जा रहा है.
पूरे औरंगाबाद शहर की जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. इसके लिए काफी दिनों के बाद आपके के ही औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह ने भी हाल ही दिनों में लोकसभा के अंदर भी सवाल उठाया है. आप इसके संबंध में क्या कहना चाहेंगे? तब भाजपा के पूर्व मंत्री ने कन्नी काटते हुए ही कहा कि इस पानी के मुद्दे पर अलग से बात कर लेंगे. इसके बाद माननीय, पूर्व मंत्री से उपस्थित पत्रकारों ने सवाल पूछा कि लोगों का कहना है कि आगामी चुनाव के वक्त बिहार में भारतीय जनता पार्टी चिराग पासवान को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में घोषित कर सकती है. तब जवाब देते हुए कहा कि चुनाव में क्या होगा. मैं नहीं जानता.
इसके बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कहते थे, कि हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. वो कहां चला गया. आज उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम तो बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बने हैं. नौकरी तो सरकारी नौकरी होती है. मगर रोजगार में अंतर है. इसके बाद जब उपस्थित पत्रकारों ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री से पूछा कि भाजपा में तो जब सुशील कुमार मोदी जैसे लोग बोलने लगते हैं. तब वैसे लोगों को भाजपा में साइड ही कर दिया जाता है. तब जवाब देते हुए कहा कि यह भाजपा में ही संभव है. मैं तो मंत्री नहीं हूं.
भारतीय जनता पार्टी बड़े लोगों की जगह पर नए नए लोगों को मौका देकर आगे बढ़ाती है. आज विपक्ष के लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने कुछ भी काम नहीं किया. लेकिन विपक्ष के लोगों को यह नहीं दिखता कि कितने रोजगार के अवसर चाहिए. कितने कारखाने खोले गए.
विगत 08 वर्षों से माननीय, नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. तब से लेकर वर्तमान तक प्रत्येक क्षेत्रों में जैसे: गरीबों के लिए गैस कनेक्शन देना, जन धन योजना के तहत गरीब लोगों को भी बैंकों में खाता खुलवाना, मुद्रा लोन दिलवाना, कोरोनाकल के वक्त भी प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से प्रत्येक घरों में लगातार डेढ़ वर्षो तक 5 किलोग्राम के हिसाब से राशन देना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को घर बनवाकर लाभ देने जैसी कई योजनाओं पर काम किया है.
जब माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने गरीबों को जनधन योजना खुलवाने का काम किया था. तब लोग मजाक उड़ाते फैक्ट्री गरीब का खाता बैंक में कैसे होगा? गरीबों के लिए 5 लाख रुपया तक का सालाना गंभीर चिकित्सा हेतू भी बिना किसी जात पात / धर्म से ऊपर उठकर कार्ड देने का काम किया. 08 करोड़ लोगों को फ्री ऑफ कॉस्ट गैस कनेक्शन देने का माननीय प्रधानमंत्री ने काम किया. अब रेहड़ी वाले को भी लोन दे रहा हू. तब पत्रकारों ने पूर्व मंत्री से सवाल पूछा कि विपक्ष का कहना है कि अब सी0बी0आई0, ई0डी0, इनकम टैक्स पर से लोगों को भरोसा उठ चुका है. केंद्र सरकार सिर्फ विरोधियों के यहां ही इनकम टैक्स, सी0बी0आई0 के द्वारा छापा मरवाने का काम करती है.
तब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि जहां छापेमारी हो रही है, तो लोगों को डर क्यों है? सेंट्रल एजेंसी हमेशा अपना निष्पक्ष काम करती है. इसके बाद उपस्थित पत्रकारों ने पूर्व मंत्री से सवाल पूछा कि आपकी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुका है.
इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? तब जवाब देते हुए कहा कि पूरे दुनिया के अंदर जिस प्रकार से संकट बढ़ी है. उसके मुताबिक भारत में बहुत ही कम है. इसके बाद जब संवाददाता ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, नंदकिशोर यादव से सवाल पूछा कि आप तो कहते हैं, कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए पूरे भारतवर्ष में बहुत काम किया है? लेकिन औरंगाबाद जिले के अंदर ही प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में काफी तेजी से बातें उठ रही है, कि गरीबों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रत्येक व्यक्तियों से 25,000 रुपया से लेकर 30,000 हजार रिश्वत तक की भी मांग की जा रही है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे? तब जवाब देते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार से सवाल पूछिए न? तब पूर्व मंत्री से संवाददाता ने सवाल पूछा कि आखिर आप भी तो बिहार सरकार के साथ गठबंधन में ही रहे हैं न? तब इस मुद्दे पर भी अपनी कन्नी काटते हुए कोई जवाब नहीं दिया.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, नंदकिशोर यादव ने कहा कि कल ही पटना में चंद्रशेखर राव आए. दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल इन दोनों ने पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के वक्त नरेंद्र मोदी की सरकार से सबूत मांगने का काम किया. आज इन लोगों से भी तो पूछना चाहिए. मैं तो कहता हूं कि यदि देश के प्रधानमंत्री माननीय, नरेंद्र मोदी गलत है, तो हटा दीजिए. मगर आप लोग यह भी जान लीजिए कि आज समाज में जो जाति में विद्वेष पैदा किया जा रहा है. सिर्फ सत्ता की लालच में.
इसीलिए विरोधियों को रास नहीं आ रहा है, और लोग कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने कुछ भी काम नहीं किया. इसलिए मैं आप लोगों से अपील भी करता हूं, कि जरा विचार कीजिए, कि षडयंत्रकारी को विफल कर सकें. जिससे हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी शान से रह सकें. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में ही गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक रह चुके, मनोज शर्मा ने भी कहा कि मैं अपने कार्यकाल में दाउदनगर संसा पथ, देवकुंड बघोई से होते हुए 125 करोड़ रुपया की सड़क देने का काम किया. इसके अलावे ओबरा से लेकर जहानाबाद तक 105 किलोमीटर तक की सड़क योजना दी हुई है.
ध्यातव्य हो कि इसी कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, नंदकिशोर यादव ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष बातें करते हुए कहा कि आज पूरे दुनिया में माननीय, नरेंद्र मोदी ने देश का नाम रौशन किया है. मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. कोरोनाकाल के वक्त माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी की सरकार ने हिंदुस्तान के ही वैज्ञानिकों को मदद कर के वैक्सीन तैयार कराकर 100 देशों को दवा देने का काम किया. हिंदुस्तान के पुराने कई कोढ नियमों में भी संशोधन करने का काम किया. इसके बावजूद भी विपक्षियों को नहीं दिखाई दे रहा है.
विपक्षियों को सिर्फ यही खटक रहा है कि किसी प्रकार प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को हटाओ. विपक्षी सिर्फ अपने सता सुख के चक्कर में ही लगे हुए हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व औरंगाबाद विधान पार्षद, राजन सिंह, भाजपा के वर्तमान विधान पार्षद, पूर्व औरंगाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, गोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक, मनोज शर्मा, औरंगाबाद भाजपा के मीडिया प्रभारी, मितेंद्र कुमार सिंह के अलावे भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.