गफ्फार मंजिल हाजी काॅलोनी नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष की  बैठक का हुआ आयोजन

इस बैठक में हाजी काॅलोनी क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर बात हुई। इस बैठक का आयोजन डॉ. रहमान, आबिद जमाली और साबिर अली ने किया है. आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष डा. रहमान ने बैठक की अध्यक्षता और संचालन किया।

गफ्फार मंजिल हाजी काॅलोनी नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष की  बैठक का हुआ आयोजन
Mandal President of Aam Aadmi Party Haji Colony

नई दिल्ली, 19 फरवरी, 2024ः कल दिनांक 18 फरवरी 2024 को रेजिडेंट वेलफेयर एसोशियेसन गफ्फार मंजिल पार्ट 2 (हाजी काॅलोनी) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हाजी काॅलोनी क्षेत्र की तमाम समस्याओं को लेकर बात हुई। इस बैठक का आयोजन डॉ. रहमान, आबिद जमाली और साबिर अली ने किया है. आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष डा. रहमान ने बैठक की अध्यक्षता और संचालन किया। उन्होंने पहले बोलते हुए कहा कि यहां विधायक अमानत भाई की टीम ने आना था जिनके सामने हमने अपने मसले और समस्याएं रखना था किसी मश्गूली की वजह से नहीं आ पाए। हम सब लोगों को अपनी काॅलोनी में जो समस्याएं दिख रही है उन सबको मिलकर ठीक करना है और इसके लिए सबको जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्यूंकि यहां हमारे बच्चों रहते हैं और उनका भविष्य भी यहीं से है। हमको लोग फोन करके अपना काम बताते हैं जिसको हम लोग अपना काम छोड़कर करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि यहां जो पार्किंग, सफाई, स्कूल, स्वास्थ्य और सुरक्षा की समस्याएं हैं उन्ही को लेकर हम लोग अपने क्षेत्र के विधायक अमानतुल्लाह खान की टीम से बात करने के लिए आज की बैठक बुलाई है। अब हम लोग अपनी इस बैठक के बारे में विधायक जी को बताएंगे और समस्याओं से अवगत कराएंगे।

डाॅ रहमान ने फिर कहा कि हम सब को वोट डालने के अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए. उन्होंने बार-बार सब लोगों को आगे आकर जिम्मेदारी लेने को कहा।

अंत में आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष मो. सराफत साहब ने कहा कि हमारा नेता आज कुछ परेशानी में है। उनसे हमने बहुत काम करवाएं हैं और वे हमेशा हम लोगों के काम के लिए तैयार रहते हैं। आज उनको हमारे साथ की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब को एक होकर छोटे से कन्ट्रीब्यूशन करके बहुत सी समस्याओं को निपटरा कर सकते हैं, हम काॅलोनी में अपना चैकीदार, सफाई आदि के लिए आदमी रख सकते है। 

इस बैठक में आबिद जमाली, डाॅ. एम. रहमान, मो. सराफत, साबिर अली, सहाबुद्दीन साहब, मोहम्मद क़ादिर, हामिद मंसूर, शाहिद साहब, मोहम्मद खालिद साहब और अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद थे।

-आईटीएन