RYAN INTERNATIONAL SCHOOL ROHINI में मनाया गया खेल दिवस

spots day celebrated in ryan international school rohini

RYAN INTERNATIONAL SCHOOL ROHINI में मनाया गया खेल दिवस
spots day celebrated in ryan international school rohini

RYAN INTERNATIONAL SCHOOL ROHINI में मनाया गया खेल दिवस

व्यक्ति अपनी महत्वकांक्षा, सपनों और दृष्टिकोण के द्वारा ही जीवन में विजेता बनता है. आज शिक्षा के क्षेत्र में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, खेल भावना, नेतृत्व की भावना व मिलकर खेलने की भावना सिखाते हैं, इसके साथ-साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करते हैं.

रायन इंटरनेशनल स्कूल में ' खेल दिवस' मनाया. कार्यक्रम का आरंभ ईश वंदना, बाइबल के पवित्र वचन, विशेष प्रार्थनासे किया गया.

खेल दिवस में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत - स्वागत सत्कार किया गया. अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम के आरंभ होने की उद्घोषणा की गई व प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई.

सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा परेडष की गई, रिदम के साथ परेड करते हुए छात्रों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. कार्यक्रम में डॉ आशीष कुमार अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर, श्री सुमित भाटिया अंतर्राष्ट्रीय खो-खो कोच, श्री जोगेंद्र डबास-अंतरराष्ट्रीय पहलवान, डॉक्टर संजय भारद्वाज- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कोच, श्री सुशील सैनी- जनरल सेक्रेटरी, दिल्ली बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन, श्री अजीत कुमार -सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीयष कबड्डी खिलाड़ी, श्री त्रिलोक चौधरी- अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. विशिष्ट अतिथि एम पी मनोज तिवारी ने उत्साहवर्धक भाषण दिया, जिसने प्रतिभागियों को उच्चाकांक्षा से भर दिया. प्रतिभागियों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, रिले दौड़, शॉट पुट ने दर्शकों को रोमांचित किया.

रायन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 25 ने बैंड में प्रथम स्थान व परेड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. नमन डबास कक्षा चौथी के छात्र ने लोंग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. रिधिमा कक्षा तीसरी ने 80 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया, युविका कक्षा छठी व शष्टिका कक्षा चौथी ने लॉन्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का समापन विभिन्न व्यायामों व नृत्य के साथ, धन्यवाद प्रस्ताव, विद्यालय गान व राष्ट्रगान के साथ किया गया.