कुटुंबा विधायक ने मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में रखी अपनी मांग

Kutumba MLA put forth his demand in the Chief Minister's review meeting

कुटुंबा विधायक ने मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में रखी अपनी मांग
Kutumba MLA rajesh ram

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दोनों टर्म कांग्रेस के ही विधायक बने राजेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार द्वारा योजना भवन सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित मांग रखा हूं. जिसमें  सिंचाई विभाग की ओर से बटाने नहर (हडियाही) को शीघ्र पुनर्स्थापन कार्य कराने की मांग, उत्तर कोयल नहर का डी0पी0आर0 स्वीकृति शीघ्र दिलाने की मांग, कल्याण विभाग से जिले में एस0सी0 / एस0टी0 छात्रों के लिए प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने की मांग, पथ निर्माण विभाग द्वारा स्टेट हाईवे - 101 अंबा - देव् पथ को राज्य पथ विकास निगम से शीघ्र बनवाने की मांग, योजना एवं विकास विभाग से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन प्रमंडल द्वारा कुटुंबा के कार्य को जानबूझकर लंबित रखा गया है.

जैसे: बभंडी शमशान शेड, मुरौली पी0सी0सी0, सिमरी कला पी0सी0सी0 आदि, ऊर्जा विभाग  सहायक अभियंता, नबीनगर की मनमानी तरीके से वर्मा गांव के ग्रामीणों पर अतिशय विद्युत बिल थोपा जा रहा है. बिल भुगतान करने के बाद भी रिश्वत मांगी जा रही है. नहीं देने पर केस, मुकदमा का भय दिखाकर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

इसलिए जांच करा कर त्वरित दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग, ग्रामीण कार्य विभाग जमीन विहिन बसावटों में जमीन अधिग्रहित कर संपर्क पथ बनवाने की मांग, जैसे: कर्मा बसंतपुर पंचायत के रामदत्त बिगहा आदि, बसंतपुर नहर से साया परसा गांव को रोड से शीघ्र जुड़वाने की मांग शामिल है.