जिला पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु आहूत की गई बैठक

जिला पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु आहूत की गई बैठक

जिला पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु आहूत की गई बैठक
Ayushman Jan Arogya Yojana meeting

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में सोमवार दिनांक - 22 जुलाई 2024 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी. - पी.एम.जे.ए.वाई.) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना(एम.एम. - जे.ए.वाई.) के अंतर्गत लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु बैठक आहूत की गई.

गौरतलब है कि मुख्य सचिव बिहार पटना के दिशा - निर्देश के आलोक में जिले में दिनांक -18 जुलाई 2024 से दिनांक -31 जुलाई 2024 तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है.

जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 05 दिन में मात्र 2,046 आयुष्मान कार्ड ही निर्गत हुए हैं. मतलब प्रतिदिन मात्र 400 कार्ड ही बनाए जा रहे हैं. जो लक्ष्य के अनुरूप बहुत ही कम है. प्रतिदिन कम से कम 2,500 कार्ड बनना चाहिए. इसके लिए हमें विशेष रणनीति बनाने की आवश्यकता है. जिले में अभी तक मात्र 38 प्रतिशत ही कार्ड बन पाए हैं.

ध्यातव्य हो कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने इस बैठक के जरिए जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इस अवसर का वे लाभ उठावें. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकान अथवा नजदीकी पंचायत - सरकार भवन पर पंचायती राज के कार्यपालक सहायक से संपर्क कर अपना तथा अपने पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.

इस समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को वी.सी. के माध्यम से जुड़कर प्रतिदिन का अपडेट देने का भी निर्देश दिया है.

इसके अतिरिक्त सभी सी.डी.पी.ओ. को प्रत्येक प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनने को लेकर जागरूक कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से इसे मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है. इस बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी, इफ्तेखार अहमद, सदर डी.सी.एल.आर. श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, सिविल सर्जन तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इत्यादि मौजूद रहे.