कॉरपोरेट परस्त है आम बजट: डॉक्टर सुरेश पासवान

कॉरपोरेट परस्त है आम बजट: डॉक्टर सुरेश पासवान
डॉक्टर सुरेश पासवान

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) : बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है, कि केंद्र - सरकार के वित मंत्री द्वारा आज संसद में प्रस्तुत 2024 - 25 का आम बजट में देश के आम - आवाम के जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है. खासकर मध्यम वर्ग, किसान, बेरोजगारी, महंगाई कम करने का कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. इसलिए इस बजट से आम आदमी को निराश होना पड़ा है. बजट पेश होते ही शेयर बाजार में भारी गिरावट आना यह साबित कर दिया, कि देश का बजट दिशाहीन है.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद थी. लेकिन आज फ़िर एक बार बिहारवासियों को निराशा हाथ लगी. आयकर दाताओं को भी कोई टैक्स स्लैब में राहत नहीं है, बल्कि कार्पोरेटरों को टैक्स चालीस प्रतिशत से घटाकर पैंतीस प्रतिशत किया जाना कार्पोरेट परस्त बजट माना जा रहा है. अतः आज प्रस्तुत बजट को एन.डी.ए. का बजट कहा जा सकता है इंडिया का नहीं.