आवारा कुत्तों से शहरवासी परेशान . पार्षद इकबाल हुसैन ने उठाईं आवाज़
ग़ज़नफर इकबाल :
मुजफ्फरपुर (बिहार): शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. चौक चौराहों पर.गली नुक्कड़ पर तथा सड़कों पर झुंड बनाकर मौजूद रहते हैं. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. लोग ज़ख़्मी हो रहे हैं. पालतू जानवरों पर भी यह हमला बोल देते हैं. छोटे बच्चों से लेकर स्कूल कौलेज के विद्यार्थियों पर भी यह हमला करके ज़ख़्मी कर देते हैं.
सूत्रों के मुताबिक डौग बाईट के करीब 150 से 200 मामले प्रतिदिन सदर अस्पताल और पीएचसी में आ रहे हैं. ऐंटि रेबीज़ का टीका लगवाने के लिए सरकारी अस्पतालों में सुबह से ही भीड़ लगी रहती है. पिछले वर्ष नगर निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर एक अभियान भी चलाया था परन्तु इस काम के लिए निगम में पेशेवर कर्मचारी या डौगकैचर इकाई नहीं होने के कारण मामला ठंडे बस्ते में पर गया.
अभी कुछ दिनों से शहर में आवारा कुत्तों से लोग काफी परेशान हैं. अंधेरा होते ही लोग घर से निकले में डरते हैं. कई बार तो घर के अंदर भी घुस जाते हैं और बच्चों पर हमला कर देते हैं. लगातार इस तरह के मामले आने पर नगर निगम के पार्षद इकबाल हुसैन ने निगम के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर से भी इस पर प्राथमिकता से ध्यान देने को कहा है.
पार्षद इकबाल हुसैन ने कहा है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर निगम की बैठक में आवाज़ उठाएंगे और आम लोगों को आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने का पूरा प्रयत्न करेंगे.