17 जून 2023 से औरंगाबाद में प्रारंभ होगा दो दिवसीय अंतरराज्यीय वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित गेट स्कूल के प्रांगण में बनी इंडोर स्टेडियम के खेल परिसर में शनिवार दिनांक - 17 जून 2023 से दो दिवसीय अंतरराज्यीय वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसमें बिहार राज्य अंतर्गत पड़ने वाली औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर, बेगूसराय, कटिहार, कदोखरी एवं उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत पड़ने वाली वाराणसी तथा गाजीपुर यानी कि कुल मिलाकर 08 टीम भाग लेगी. यह वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट शनिवार की संध्या 6:00 से प्रारंभ होकर रात्रि 10:00 बजे तक चलेगी, जिसमें सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच का आयोजन रविवार दिनांक - 18 जून 2023 को होगी. इसके बाद विजेता, उपविजेता बने खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
इस वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट के अध्यक्ष, प्रमोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, अमरनाथ सिंह उर्फ कान्हा सिंह तथा सचिव, अनुज कुमार सिंह है. इसके अलावे वॉलीबॉल खेल टीम के सदस्यों में रम्मी कुमार, लालू सिंह, टूटू सिंह, अरविंद सिंह अफान पठान, सोनल सिंह, हर्ष शुभंदन भी शामिल हैं. इस मौके पर वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष, अमरनाथ सिंह उर्फ कान्हा सिंह ने जिले वासियों एवं खासकर खेल प्रेमियों से अपील करते हुए कहा है कि रोमांचक खेल देखने अवश्य पहुंचे, और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खुद भी आनंद उठाएं. स्वस्थ जीवन जीने के लिए कोई भी खेल बहुत जरूरी होता है. इससे शरीर में भी हमेशा स्फूर्ति बना रहता है.
ध्यातव्य हो कि इस वॉलीबॉल खेल टूर्नामेंट में सिर्फ पुरुष खिलाड़ी ही भाग लेंगे.