व्यवहार न्यायालयऔरंगाबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने माननीय अशोक राज

व्यवहार न्यायालयऔरंगाबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने माननीय अशोक राज. पदभार ग्रहण करने के उपरांत बोले माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बार एवं बेंच के मधुर संबंध से वाद निष्पादन में आएगी तेजी

व्यवहार न्यायालयऔरंगाबाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने माननीय अशोक राज
Ashok Raj became District and Session Judge in Aurangabad

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद में नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अशोक राज ने अपना पदभार ग्रहण किया, और जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह, महासचिव, नागेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, संजय सिंह सहित अन्य ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय अशोक राज के पदोन्नति करते हुए पुनः न्यायमंडल औरंगाबाद आगमन पर बुके देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अशोक राज ने कहा कि बार और बेंच का मधुर संबंध से ही लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी. हमारे लिए न्यायमंडल औरंगाबाद नया नहीं है. सभी अधिवक्ताओं से अपील है कि व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा में उठाए कदम का सहयोग करें, तथा लोक अदालत के रिकार्ड वाद निष्पादन में की जा रही बार की ओर से सहयोग बरकरार रखें. वही अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय,

औरंगाबाद के 31 वें जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय अशोक राज 16 जनवरी 2023 से मुंगेर में परिवार - न्यायालय, के प्रधान न्यायाधीश थे. इससे पूर्व 04 जनवरी 2018 से व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद में ए0डी0जे0 और 25 फरवरी 2022 से व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एम0पी0, एम0एल0ए0 कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश थे. जनवरी 2023 में पटना हाईकोर्ट ने इनका तबादला कर मुंगेर जिला में परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया था.