देव रोड स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनो के रूकने हेतु रेल मंत्री से की पहल
देव रोड स्टेशन पर धनबाद गया डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस व गया डेहरी मेमू पैसेंजर ट्रेन का पुनः ठहराव हेतु लोजपा ( रामविलास ) सुप्रीमो ने लिखा रेल मंत्री को पत्र
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान ने रफीगंज प्रखंड अंतर्गत देव रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने पत्रांक संख्या सी0पी0 / वी0आई0पी0 / 968 दिनांक 25 जुलाई 2022 के माध्यम से माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार, रेल भवन, नई दिल्ली, अश्विनी वैष्णव के नाम पत्र जारी कर अनुरोध करते हुए कहा है कि इस पत्र के साथ बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत गया डेहरी ऑन सोन रेल मार्ग पर स्थित देव रोड रेलवे स्टेशन के स्थानीय निवासियों द्वारा प्राप्त पत्र संलग्न कर रहा हूं, जिसमें स्थानीय निवासियों द्वारा आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का पुनः ठहराव एवं परिचालन की मांग की गई है.
गाड़ियों का विवरण निम्नलिखित हैं. जिसमें ट्रेन नंबर 13305 अप / 13306 डाउन, धनबाद डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी का देव रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु एवं 63289 अप / 63290 डाउन, गया डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू करवाने हेतु शामिल है. इसके बाद जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि क्रम संख्या 1 में उल्लेखित गाड़ी का ठहराव व क्रम संख्या 2 में उल्लेखित गाड़ी का परिचालन पूर्व में था. जो कि कोरोना काल से स्थगित कर दिया गया है.
अतः आपसे अनुरोध है कि क्षेत्रवासियों के आवागमन की समस्या को देखते हुए जनहित में उपरोक्त गाड़ियों का ठहराव तथा परिचालन पुनः शुरू कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने की कृपा करेंगे. ध्यातव्य हो कि इसके अलावे लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश सचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, मनोज कुमार सिंह ने भी जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में हमारे पार्टी तथा रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का ही कार्यकर्ता कोटवारा निवासी, धर्मेंद्र कुमार पासवान का अहम भूमिका रहा.
लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार पासवान ने ही मुझे इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का कोरोना काल से बंद ठहराव / परिचालन पुनः शुरू कराने हेतु पत्र लिखकर दिया था. जिसे मै लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय, चिराग पासवान को दे दिया था. जिस पर माननीय, चिराग पासवान ने माननीय, रेल मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली, अश्विनी वैष्णव को अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर अनुरोध किया है, और मुझे विश्वास है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ( मुगलसराय ) रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाली डेहरी ऑन सोन गया मुख्य रेल मार्ग पर स्थित देव रोड स्टेशन पर मांग की गई इन ट्रेनों का ठहराव भी सुनिश्चित हो जाएगा.