नगर परिषद टेकारी चुनाव के लिए संजय जैन ने क्षेत्र की जनता से की सहयोग की अपील
Sanjay Jain appealed to the people of the area to cooperate for the Municipal Council Tekari elections
विश्वनाथ आनंद :
टेकारी (गया बिहार): नगर परिषद टिकारी के सभापति उम्मीदवार संजय जैन ने क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता से बहुमूल्य मत का प्रयोग करने की अपील करते हुए विजय सुनिश्चित करने की आग्रह किया है.
श्री जैन ने नगर परिषद टिकारी के क्षेत्रों के लोगों को कहा है कि सही चुनाव, बड़ा बदलाव करने की जरूरत है. ऐसे तो श्री जैन एवं धर्मपत्नी श्रीमती सिंधु जैन नगर पंचायत टेकारी अध्यक्ष एवं पार्षद की कुर्सी संभालकर टिकारी की जनता की सेवा कर चुके हैं. वही पति एवं धर्मपत्नी ने क्षेत्रों की जनता से एक बार फिर अवसर देने की अपील करते हुए बहुमूल्य मत का प्रयोग करने की वकालत किया है.
सुयोग्य, कर्मठ, लोकप्रिय, संघर्षशील एवं निस्वार्थ समाज सेवक के रूप में अपनी पहचान बना चुके श्री संजय जैन ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों की जनता एक बार फिर मुझे सेवा देने का अवसर प्रदान करती है तो नगर परिषद क्षेत्रों का चौमुखी विकास करना एवं जन समस्याओं से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए संजय जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सिंधु जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर समाज की सेवा करने का काम किया हूं.
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में नगर परिषद की जनता चौमुखी विकास चाहती है तो सुनिश्चित है कि मुझे कार्य करने का अवसर जरूर देगी. बताते चलें कि टिकारी नगर पंचायत से नगर परिषद की दर्जा प्राप्त कर चुका है. और नए परिसीमन के अनुसार नगर परिषद हो चुका है. ऐसी स्थिति में एक दूसरे उम्मीदवार से कांटे की संघर्ष होने की प्रबल संभावना दिखने लगी है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में टेकारी नगर परिषद के सभापति के कुर्सी पर कौन आसीन होंगे. यह तो नगर परिषद क्षेत्रों की जनता तय करेगी. लेकिन नगर परिषद क्षेत्रों में चुनाव की चर्चाएं परवान पर चढ़ने लगा है. वही एक दूसरे के बीच चर्चाएं जारी है.