हम जिस वादा पर चुनाव जीते हैं उसके प्रति है कृत संकल्पित हैं : नीतू झा

हम जिस वादा पर चुनाव जीते हैं उसके प्रति है कृत संकल्पित हैं : नीतू झा

हम जिस वादा पर चुनाव जीते हैं उसके प्रति है कृत संकल्पित हैं : नीतू झा

हम जिस वादा पर चुनाव जीते हैं उसके प्रति है कृत संकल्पित हैं : नीतू झा

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला विधिक संघ औरंगाबाद में प्रथम बार पहुंची पटना उच्च - न्यायालय की महिला अधिवक्ता सह स्टेंट बार काउंसिल पटना के सदस्य, नीतू झा का भव्य स्वागत किया गया. सर्वप्रथम जिला विधिक संघ औरंगाबाद अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह तथा महासचिव, नागेन्द्र सिंह ने बुके देकर स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में उनसे अपेक्षा किया कि वे बिहार अधिवक्ताओं से सम्बंधित विषयो पर अपनी आवाज स्टेंट बार काउंसिल पटना तथा उच्च - न्यायालय में उठाती रहेंगी. 

जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष, रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि बहुत से अधिवक्ताओं का मृत्यु दावा क्लेम भी लंबित है. महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि वेलफेयर राशि बढ़ाई जानी चाहिए. पटना हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता, नीतू झा ने भी कहा कि मैं अधिवक्ताओ के कल्याणकारी योजनाओं हेतु स्टेट बार काउंसिल पटना में सदैव संघर्ष करती रहुंगी. 

अधिवक्ताओं का पैसा अधिवक्ताओं तक पहुंचे. इसी मकसद से मै स्टेट बार काउंसिल पटना के पहली बार चुनाव लड़कर जीत हासिल की है.  

स्वागत समारोह में सम्बोधित पुर्व अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने संबोधित किया. उस वक्त निपेशवर सिंह देव, बबन प्रसाद, अमित कुमार, रामकुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, मिथलेश यादव भी उपस्थित थे. महेंद्र मिश्रा, देवेन्द्र शर्मा, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, रंग बहादुर सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही,रामावतार यादव, मंतोष कुमार,सत्येन्द्र नारायण सिंह, संतोष कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, राणा सरोज सिंह, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.