उत्तर प्रदेश में मोहर्रम जुलूस को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान का सीएम योगी पर निशाना

उत्तर प्रदेश में मोहर्रम जुलूस को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान का सीएम योगी पर निशाना

संभल: उत्तर प्रदेश में मोहर्रम जुलूस को लेकर विवाद गहराने लगा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम जुलूसों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. तजिया जुलूस के लिए तार और पेड़ों के काटे जाने पर रोक लगा दी गई है. तजिया की ऊंचाई को लेकर भी आदेश जारीह किया गया है. अब इस मामले पर संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान वर्क ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पहले 20 से 55 फीट के तजिए निकलते थे. उन्होंने कहा कि मोहर्रम जुलूसों पर सरकार पाबंदी लगाने का प्रयास कर रही है. पेड़ और तार न काटने का आदेश को हठधर्मी करार दिया गया है. सपा सांसद ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सीधे निशाने पर लिया है. वहीं, सपा सरकार आने पर इस प्रकार के आदेशों को पलटने की बात कही है.

संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने रविवार देर रात अपने आवास पर प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि सरकार ने ताजियों की ऊंचाई कम करने का आदेश जारी किया है. यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को चाहिए था कि वह शासन आदेश की कॉपी जन प्रतिनिधियों को दें. मोहर्रम कमेटी के साथ ही मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ समन्वय बैठक कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करें, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने ऐसा नहीं किया.

सांसद ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मुस्लिम समाज के लोगों से जबरन साइन कराए हैं. इसमें लिखा गया है कि वे अपनी मर्जी से ताजियों की ऊंचाई कम कर रहे हैं. यह सरासर गलत है. सपा सांसद ने ऐसे अधिकारियों के मामले को लोकसभा में उठाने की बात कही. उन्होंने मांग की है कि पुरानी परंपरा के अनुसार ही मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला जाए.

तजिया जुलूसों की ऊंचाई को लेकर जारी आदेश के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से भी विरोध के स्वर उठे हैं. एआईएमपीएलबी के सदस्य मोहम्मद कमाल फारूकी का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने मुहर्रम जुलूसों पर सरकार की ओर से पाबंदी लगाए जाने के आरोप लगाए. मो. फारूकी ने कहा कि मुहर्रम बंद हुआ तो कांवड़ यात्रा भी बंद करवा देंगे. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि रामलीला और गुरुनानक जयंती भी बंद करवा देंगे. योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश पर एआईएमपीएलबी के सदस्य की धमकी का मामला गहरा गया है.

(Note : Except heading this story has not been edited by ismatimes staff. It is being published only for awareness purposes).

Source : Social Media