NDA राज्यसभा में पड़ा कमजोर अब बीजेपी के सिर्फ 86 सांसद

NDA राज्यसभा में पड़ा कमजोर अब बीजेपी के सिर्फ 86 सांसद
rajya sabha mps in rajasthan

New Delhi : राज्यसभा में सत्ताधारी एनडीए की ताकत घट गई है. बता दें कि बीजेपी का हिस्सा रहे चार मनोनीत सदस्य शनिवार को रिटायर हो गए. इससे बीजेपी सदस्यों की संख्या घटकर 86 पर आ गई. ऊपरी सदन में एनडीए के कुल 101 सदस्य हैं. 19 सीटें खाली होने के चलते अधिकतम 245 सीटों वाली राज्यसभा में अभी 226 सदस्य हैं. यानी बहुमत के लिए 114 सदस्यों का समर्थन चाहिए.

क्या है राज्यसभा में सीटों का गणित : राज्यसभा में अधिकतम 245 सदस्य हो सकते हैं. हालांकि, अभी सदन में 226 सदस्य हैं. इनमें सत्ताधारी NDA के 101 सदस्य हैं और विपक्ष के INDIA गठबंधन के 87 सदस्य हैं. 29 सदस्य ऐसे हैं जो न तो सत्ता पक्ष का हिस्सा हैं और न ही विपक्ष का. दो निर्दलीय और सात नामित सदस्य भी हैं. राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 114 है.

कोई बिल पारित कराने के लिए, NDA को निर्दलीयों और मनोनीत सदस्यों का समर्थन मिलेगा, इससे गठबंधन का आंकड़ा 110 तक पहुंच जाएगा. आगामी बजट सत्र में NDA को AIADMK और YSRCP जैसी मित्र पार्टियों के समर्थन की भी दरकार होगी.

सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति 12 सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत करते हैं. वर्तमान के मनोनीत सदस्यों में सात ने खुद को गैर-पक्षीय रखा है यानी वे बीजेपी का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, किसी कानून पर वोटिंग के दौरान ये सदस्य सरकार के पक्ष में मतदान करते हैं.

शनिवार को रिटायर होने वाले मनोनीत सदस्य राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी हैं. राज्यसभा में मनोनीत होने के बाद ये सभी औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए थे. मनोनीत कैटेगरी में एक और सदस्य गुलाम अली हैं जो बीजेपी का हिस्सा हैं. वे सितंबर 2028 में रिटायर होंगे.

(Note : Except heading this story has not been edited by ismatimes staff. It is being published only for awareness purposes).

Source : social website.