गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के ख़िलाफ़ बीएसपी का पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपा।
पूर्वी दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के ख़िलाफ़ अप्पतिजनक बयान के ख़िलाफ़ बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनद और पूर्वी दिल्ली के पूर्व प्रत्याशी वक़ार चौधरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो की बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान रचियता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पर दिए बयान के बाद विवाद छिड़ गया था। इस बयान को लेकर देश के कोने कोने में प्रदर्शन हो रहे हैं और अमित शाह के पुतले फूंके जा रहे हैं और उन्हें माफ़ी मांगने के लिए कहा जा रहा है। इसी बाबत बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे और आज कल हर किसी ने नीली शर्ट और साड़ी पहन कर आपने आप को बाबा सहेंब का अनुयायी बताने के ढोंग कर रहे है जबकि ये लोग सबसे ज़्यादा उपेक्षा दलित समाज के लोगो की करते है।
इस मौके पर बीएसपी पूर्वी दिल्ली के पूर्व प्रत्याशी वक़ार चौधरी ने कहा की अमित शाह जी का बयान निंदनीय है और उन्हें देश से माफ़ी माँगनी चाहिए। बता दे आज पूरे देश में बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर बसपा के लोगो ने प्रदर्शन किया और जगह जगह डीएम को ज्ञापन दिया, नंद नगरी डीएम कार्यालय में हजारों कार्येकर्ताओं ने हाथो में तख्ती बैनर लेकर प्रदर्शन किया जिसे मुख्य रूप से दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष सतीश चौधरी , सलीम अहमद पूर्व मंत्री धर्मवीर अशोक डा मुकेश बाला जी जुगल जाटव जी आदि लोग मौजूद रहे।