कुटुंबा के कांग्रेस विधायक ने पुनपुन नदी के उद्गम स्थल कुंड पर प्रतिवर्ष पुनपुन महोत्सव कराने का उठाया मुद्दा
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने राज्य सरकार से लिखित मांग करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत नवीनगर प्रखंड के पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व की पुनपुन नदी के उद्गम स्थल कुंड पर टंडवा में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के पुनपुन महोत्सव को सरकारी स्तर से कराएं. तब इस पर माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा वक्तव्य दिया गया है कि वस्तु स्थिति यह है कि वर्ष 2023 का सांस्कृतिक कैलेंडर निर्गत किया जा चुका है.
उक्त निर्गत सांस्कृतिक कैलेंडर में पुनपुन महोत्सव शामिल नहीं है. अगले वर्ष के सांस्कृतिक कैलेंडर में पुनपुन महोत्सव को शामिल करने के पश्चात इसका आयोजन कराया जा सकेगा.