सरकारी सहायता व न्याय पाने से वंचित न रह पाए निर्धन

इस जागरूकता शिविर का मुख्य विषय गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विधिक सेवाओं से संबंधित नालसा योजना 2015 पर जागरूकता अभियान था.

सरकारी सहायता व न्याय पाने से वंचित न रह पाए निर्धन
awareness campaign for government help and justice

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के बैनर तले मध्य विद्यालय भैरवपुर ( मुफ्फसिल ) में रविवार दिनांक - 14 मई 2023 को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता, लालमोहन सिंह ने की, और मंच संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक विनय कुमार ने की. इस जागरूकता शिविर का मुख्य विषय गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विधिक सेवाओं से संबंधित नालसा योजना 2015 पर जागरूकता अभियान था.
इस संबंध में पैनल अधिवक्ता, सतीश कुमार स्नेही ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के निचले स्तर के लोगों के बीच साक्षरता का अधिक प्रचार - प्रसार करके विधिक साक्षरता में बढ़ोतरी करना है, ताकि दुर्बल लोगों को भी केंद्र और राज्य - सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी उन्मूलन तथा समाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ मिले.कोई भी नागरिक आर्थिक या अन्य असमर्थता की वजह से योजनाओं का लाभ और मौलिक अधिकार से वंचित न रह जाए. कल्याणकारी योजनाओं तथा न्याय का पहुंच गरीबों के लिए सरल और सुगम हो. उन्हें पारा विधिक स्वयं सेवक भी इतना जागरूक करते रहे, कि उनके साथ शोषण या पक्षपात ना हो. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्रा भी उपस्थित रहे.