मातृ दिवस पर माताओं के लिए स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन

इस मौके पर मौजूद आयोजक बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन  के निदेशक, राकेश सिंह, सोनू और नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान की सचिव, पूजा ऋतुराज ने बताया कि स्लम एरिया की महिलाएं अपने स्वास्थ को लेकर बहुत लापरवाही बरतती हैं. जब तक बीमारी बहुत बढ़ ना जाए. तब तक डॉक्टर के पास नहीं जाती हैं.

मातृ दिवस पर माताओं के लिए स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन
Health camp on Mother Day

अजय कुमार पाण्डेय:

पटना; ( बिहार ) मदर्स डे के पावन अवसर पर बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन तथा नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की सुबह ही माताओं के लिए एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. राजधानी स्थित कदमकुआं, बुद्धमूर्ति के समीप  संस्था नवसृजन के कैंपस में ही यह हेल्थ कैंप आयोजित किया गया, जिसमें लोहानीपुर स्लम एरिया की लगभग 100  महिलाएं शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( पी0एम0सी0एच0 ) की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना मिश्रा उपस्थित हुई, जिन्हें आयोजकों की ओर से सम्मानित भी की गई.

इस मौके पर मौजूद आयोजक बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन  के निदेशक, राकेश सिंह, सोनू और नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान की सचिव, पूजा ऋतुराज ने बताया कि स्लम एरिया की महिलाएं अपने स्वास्थ को लेकर बहुत लापरवाही बरतती हैं. जब तक बीमारी बहुत बढ़ ना जाए. तब तक डॉक्टर के पास नहीं जाती हैं. इसीलिए आज हम लोग इन्ही परिस्थितियों को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए मदर्स डे के सुअवसर पर खासकर वैसी ही महिलाओं /माताओं के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया.

वहीं महिलाओं को जागरूक करने तथा उन्हें निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देने हेतु स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर अर्चना मिश्रा उपस्थित होकर सुझाव देते हुए कहा कि इस सामाजिक आयोजन में स्लम एरिया की माताओं को उनके स्वास्थ के प्रति सजग करना मेरे लिए भी गर्व की बात है. जहां माताओं / बहनों ने अपनी झिझक तोड़कर अपनी समस्या का खुलकर जिक्र किया, और हमसे उचित परामर्श, सुझाव भी हासिल की. इस मौके पर डॉक्टर अर्चना मिश्रा की तरफ़ से महिलाओं के बीच निःशुल्क विटामिन, कैल्शियम एवं आयरन इत्यादि दवाओं का भी वितरण किया गया. डाक्टर अर्चना मिश्रा की मेडिकल टीम में कुणाल, बंटी एवं सिस्टर जूली भी शामिल थे.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नव सृजन संस्था की सौम्या शंकर एवं महिमा शंकर का भी विशेष रुप से योगदान रहा.