जन अधिकार छात्र परिषद साथियों ने छात्र परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से पटना विश्वविद्यालय को कराया बंद : संदीप सिंह समदर्शी

जन अधिकार छात्र परिषद साथियों ने छात्र परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से पटना विश्वविद्यालय को कराया बंद : संदीप सिंह समदर्शी

जन अधिकार छात्र परिषद साथियों ने छात्र परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से पटना विश्वविद्यालय को कराया बंद : संदीप सिंह समदर्शी

अजय कुमार पाण्डेय :

औरंगाबाद: ( बिहार ) जन अधिकार छात्र परिषद साथियों ने छात्र परिषद प्रदेश अध्यक्ष, रौशन शर्मा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से पटना वि0 वि0 को बंद कराया। अग्निपथ जैसे सेना तथा देश विरोधी योजना थोपने वालों ने युवाओं को उपद्रवी और उग्रवादी कहा है। सरकार ने युवाओं को आतंकवादी कहा है। इसलिए सबसे पहले सरकार माफ़ी मांगे।

सरकार फर्जी मुकदमा वापस ले। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करे। सेना देश की सुरक्षा के लिए है, न कि भाजपा के कुकर्मी, रेपिस्ट, भ्रष्ट नेता, एम्बुलेंस चोर, हाफ पैट वाले भगोड़े का गार्ड बनने के लिए। अब देश के युवा देश विरोधी मोदी सरकार से डरने वाली नहीं है। अगर अग्निपथ योजना वापस नहीं होती है, तो छात्र एवं युवा आन्दोलन को और तेज करेंगे।

ध्यातव्य हो कि इस संबंध में व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस - विज्ञप्ति जारी करते हुए जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के प्रदेश - महासचिव, संदीप सिंह समदर्शी ने दिया है!