मुख्यमंत्री क्या करेंगे समाधान : मनोज कुमार सिंह
What will the Chief Minister do to solve: Manoj Kumar Singh
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान गया जिले के सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बिहार के किसी भी जिला में क्या समाधान करेंगे. ये बिहार के किसी भी जिले में समाधान यात्रा के नाम पर जाकर जो दिखावा कर रहे हैं. उस जिले का समाधान तो कुछ होना नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के किसी भी जिले में पहुंचने से व्यवधान अवश्य खड़ा हो जाएगा. इसलिए इसे समाधान यात्रा नहीं कहिए. बल्कि व्यवधान यात्रा ही है.
इसके बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व गया जिला सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार तो बिहार वासियों के लिए खुद समस्या बन गए हैं. बिहार में प्रतिदिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं घट रही है. बिहार में बेरोजगार युवकों को समस्या से निजात पाने के लिए कोई साधन नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री अब सिर्फ कुर्सी पर बने रहने के लिए ही विभिन्न वर्गों को बांटकर राजनीति कर रहे हैं. बिहार का विकास तो अब मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को करना नहीं है. इसलिए अब बिहार की जनता भी मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को समझ चुकी है. और आने वाले दिनों में बिहार की जनता इन्हें करारा जवाब भी देगी.
इसके बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व गया जिला के सह प्रभारी, मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अब बिहार के लोग हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है, और आने वाले दिनों में जनता के आशीर्वाद से बिहार के मुख्यमंत्री भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, माननीय चिराग पासवान ही होंगे.