लोजपा ( रामविलास ) ने समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह को बनाया गया जिला का प्रभारी
LJP (Ram Vilas) made social worker Pramod Kumar Singh in-charge of the district
बिजली बिल के खिलाफ 23 फरवरी 2023 को धरना में भी शामिल होंगे वरीय नेता प्रमोद कुमार सिंह
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) लोक जनशक्ति पार्टी के सीट पर सन् 2015 में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके, सन् 2020 में भी रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में चुनाव लड़कर रिकॉर्ड मतों से द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुके, समाजसेवी व वर्तमान लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव, प्रमोद कुमार सिंह को अब पार्टी ने नई जिम्मेदारी देते हुए गया जिला का प्रभारी भी बना दिया है.
इसी मुद्दे पर जब संवाददाता ने समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह से मुख्यालय औरंगाबाद स्थित आवास पर मुलाकात करने के बाद सोमवार दिनांक - 20 फरवरी 2023 को सवाल पूछा कि अब तो आपको पार्टी ने प्रदेश महासचिव के साथ-साथ गया जिला का प्रभारी भी बना दिया है. इसलिए आप अपने पार्टी के संबंध में क्या कहना चाहेंगे. तब समाजसेवी व वरीय नेता, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सर्वप्रथम तो मैं धन्यवाद देना चाहूंगा.
अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय, चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष परम आदरणीय, राजू तिवारी जी को. जो हम पर भरोसा करके हमें प्रदेश महासचिव बनाया, तथा साथ-साथ अभी जो सरकार के खिलाफ मे, बढ़ते हुए बिजली दर के खिलाफ मे, हमारी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) पूरे प्रदेश में जो 23 फरवरी 2023 को धरना दे रही है एकदिवसीय. उसके लिए हमें गया जिला का प्रभारी बनाया गया है. मैं इसके लिए भी धन्यवाद देता हूं, और गया जिला में वहां के जो जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह जी है. उनसे हमारी बराबर बात भी हो रही है, और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से भी बात हुई, तथा 23 फरवरी 2023 को मै वहां धरना स्थल पर गया में उपस्थित भी रहूंगा, और हमारी बहुत अच्छी तैयारी है. वहां धरना में काफी जनमानस से जुड़ा हुआ ये धरना है हमारा. कारण जनहित की बात है, और सब कोई को बिजली सस्ती चाहिए, और जो नीति है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का. वो 35% अब मार्च के बाद बिजली दर बढ़ाने का. ऐसे ही हमारे देश में सभी राज्यों से ज्यादा बिजली दर बढ़ा हुआ है. और उसके बाद भी अब 35% से 40% यदि बिजली दर बढ़ाते हैं. तो गरीबों से तो आप बिजली को छीन रहे हैं. दूसरे - दूसरे राज्यों में गरीबी रेखा के तहत जीने वाले लोगों को फ्री में बिजली दी जा रही है. सरकार द्वारा दिल्ली जैसे राज्य में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और आप 09 रुपया,10 रुपया यूनिट पर बिजली को बेचेंगे. तो गरीब लोग जो रोज दहाड़ी करता है.
मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाता है. किसान भाई जो रात - दिन मेहनत करके अपना अन्न उपजाते हैं. वो तो बिजली से बहुत दूर हो जाएंगे. उनके यहां तो बिजली रहना या नहीं रहना कोई मतलब नहीं रहेगा. इसके खिलाफ में हमारी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के परम आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान एवं परम आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष, राजू तिवारी के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में हर जिला में लोजपा ( रामविलास ) धरना दे रही है, और ये धरना में जनमानस उमड़ेगा और जनता की भलाई की बात है. जनता स्वयं इसके लिए उत्साहित है, और अच्छा प्रदर्शन भी रहेगा.