वर्ल्ड पीस एंड हार्मनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने सिंभावली निवासी आसिफ सैफी की हत्या की निंदा करते हुए की पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता

वर्ल्ड पीस एंड हार्मनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने सिंभावली निवासी आसिफ सैफी की हत्या की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ कानूनी लड़ाई में हर तरह से मदद का भरोसा भी दिया

वर्ल्ड पीस एंड हार्मनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने सिंभावली निवासी आसिफ सैफी की हत्या की निंदा करते हुए की पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता
World Peace and Harmony Chairman Haji Shakeel Saifi condemned the murder of Simbhavali resident Asif Saifi and provided financial assistance to the victim's family

वर्ल्ड पीस एंड हार्मनी के चेयरमैन हाजी शकील सैफी ने हरौड़ा सिम्भावली निवासी आसिफ सैफी की दर्दनाक हत्या पर सिंभावली पहुंच कर अपनी गहरी संवेदना और गुस्सा व्यक्त किया. इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के हमदर्द और साथी के रूप में हाजी शकील सैफी ने पीड़ित परिवार को मुलाकात के वक़्त ही फौरी तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और साथ ही परिवार को भरोसा दिलाया की इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई में मैं और मेरा वर्ल्ड पीस एंड हार्मनी परिवार हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार है.

हाजी शकील सैफी ने कारपेंटर आसिफ सैफी की दर्दनाक हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा आसिफ की हत्या समाज और इंसानियत के लिए शर्मनाक घटना है और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ से कातिलों को फांसी दिलाने की सजा की मांग करते हुए अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई करने की भी मांग करते हुए मृतक के परिजनों को पांच करोड़ का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग उठाई.

साथ ही हाजी शकील सैफी ने पीएम और सीएम से सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाले पार्टी के सिद्धांत की याद दिलाते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कातिलों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की अपील की है.

वहीं हाजी शकील सैफी के साथ वर्ल्ड पीस एंड हार्मनी और सैफी समाज संगठन से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे...