ब्राह्मण जागृति मंच के तत्वधान में मनाया गया बलराम जयंती: शिव बल्लभ मिश्र

ब्राह्मण जागृति मंच के तत्वधान में मनाया गया बलराम जयंती: शिव बल्लभ मिश्र

विश्वनाथ आनंद :

 टेकारी (गया बिहार) गया जिला के टिकारी स्थित मटर शाह के मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में भगवान बलराम के जयंती धूमधाम से मनाया गया. वही भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई कृषि के देवता भगवान बलराम जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर जयंती मनाई. तथा प्रसाद वितरण कर धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस समारोह गोविंद पाठक, क्षण्दाकांत मिश्र, ने कहा कि भगवान बलराम को शेषनाग के अवतार माना जाता है. जब कंस ने देवकी वासुदेव के 6 पुत्रों को मार डाला तब देवकी के गर्भ में भगवान बलराम पधारे श्री हरि विष्णु ने योगमाया के द्वारा आकर्षित करके नन्द बाबा के यहां कर रही रोहणी जी के गर्भ में पहुंचा दिया इसलिए इनका एक नाम संकर्षण पड़ा. बलवानों में होने के कारण इन्हें बलभद्र भी कहा जाता है.

जब प्रलयकारी संकट आया था तभी अपने हल औऱ मुशल से नहर का खुदाई किये थे जो आज यमुना नदी के नाम से जाना जाता है. इन्हें हलधर भी कहा जाता है. भीम और दुर्योधन के गदा गुरु भी रहे हैं. महाभारत युद्ध में निष्पक्ष रूप से थे.

कार्यक्रम मेंअरुण पाठक, जितेन्द्र कुमार मिश्र, प्रबल भारत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर जितेंद्र मिश्र, प्रदीप गौतम, शुभम मिश्र, नारायण मिश्र, आदि मंच के सदस्यों ने भाग लिया. अध्यक्षता गोविन्द पाठक संचालन अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र वैध ने किया.