मेयर और निगम प्रशासन ने पौधारोपण कार्यक्रम शूरु किया

मेयर और निगम प्रशासन ने पौधारोपण कार्यक्रम शूरु किया
Mayor and Municipal Administration started tree plantation program

मुजफ्फरपुर, 27 जुलाई 2024 : शहर के वार्ड संख्या 40 में आज निगम प्रशासन, मेयर और स्थानीय पार्षद इकबाल हुसैन ने पौधारोपण कार्यक्रम आरंभ किया. निगम वैसे स्थानों का चयन कर रही है जहां पौधारोपण किया जाए ताकि शहर की सुन्दरता भी बढ़ जाए और प्रदुषण में भी कमी हो. खासतौर पर सड़क किनारे वैसे खाली जगहों पर पौधारोपण किया जा रहा है जहां पर राहगीरों के आवागमन में भी बाधा न पहुंचे और साथ ही इसकी देखभाल भी हो सके. मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद इकबाल हुसैन ने पौधे के आसपास के दुकानदारों से आग्रह किया की इसकी उचित देखभाल हो और समय-समय पर इसके पोषण के लिए पानी भी दिया करें.

हम सबको सामाजिक भागीदारी निभानी चाहिए, इससे पूरे शहरवासियों को ओक्सीजन मिलता है और साथ ही वायु प्रदुषण पर भी नियंत्रण रहता है. इकबाल हुसैन ने यह भी कहा कि आवारा पशुओं पर भी नगर निगम को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. आवारा पशुओं के सड़कों पर खुलेआम घूमने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं और यह पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

इकबाल हुसैन ने इसके लिए आमलोगों में जागरूकता लाने पर भी ज़ोर दिया और निगम की बैठक में भी इस बात को रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व है के निगम के जनहित जैसे कार्यक्रम में सहयोग करें.

इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध डाक्टर नौशाद आलम, सामाजिक कार्यकर्ता साजिद अनवर तथा मोहम्मद फिरोज उर्फ मुन्ना भाई के अलावा मोहम्मद अफजल, मोहम्मद इमरान, संजय गुप्ता जी, बललु भाई एवं स्थानीय समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे.

- ग़ज़नफर इकबाल आशु