शिल्पी श्रीवास्तव कायस्थ चित्रगुप्त महासभा की ज्वाइंट सेक्रेटरी पंजाब (महिला प्रकोष्ठ) मनोनित

शिल्पी श्रीवास्तव कायस्थ चित्रगुप्त महासभा की ज्वाइंट सेक्रेटरी पंजाब (महिला प्रकोष्ठ) मनोनित
Joint Secretary of Chitragupta Mahasabha

अंबाला छावनी के जगाधरी रोड स्तिथ अग्रवाल भवन में संयोजक सुधीर कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में संयुक्त कायस्थ सम्मेलन का आयोजन हुआ इस मौके पर आई.ए.एस श्री साकेत श्रीवास्तव, वर्तमान डी.जी.पी श्री प्रबोध कुमार (आई पी एस ) एवं पूर्व डी.जी.पी श्री उदय सहाय (आई पी एस) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस विशेष अवसर पर दिल्ली से श्री राजीव कुमार रंजन (राष्ट्रीय महासचिव) "कायस्थ चित्रगुप्त महासभा" ने श्रीमती शिल्पी श्रीवास्तव को "कायस्थ चित्रगुप्त महासभा" का ज्वाइंट सेक्रेटरी पंजाब (महिला प्रकोष्ठ) मनोनित किया. शिल्पी श्रीवास्तव जो की मैनेजमेंट स्नातक और एम.बी.ए है. शिल्पी श्रीवास्तव ने इस पद एवं सम्मान के लिए "कायस्थ चित्रगुप्त महासभा" के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजीव रंजन एवं पुरे कायस्थ समाज का हार्दिक धन्यवाद किया.

श्री रंजन पेशे से सुप्रीम कोर्ट के  वकील एवं समाजसेवी है. "कायस्थ चित्रगुप्त महासभा" के राष्ट्रीय महासचिव श्री रंजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की "संयुक्त कायस्थ सम्मेलन" का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के कायस्थ समाज को जागृत एवं संगठित करना है. इस अवसर पर जतिन श्रीवास्तव,प्रवीण श्रीवास्तव,मन्नत,ईशानिका, ज्योति बाला,सुमन बाला और विजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.