जिला पदाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु कई पदाधिकारियों के साथ देव प्रखंड

जिला पदाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु कई पदाधिकारियों के साथ देव प्रखंड अंतर्गत बेढ़नी पंचायत के पातालगंगा टोला में मठ द्वारा दान के भूमि का किया गया निरीक्षण, राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा जमीन का प्रस्ताव

जिला पदाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु कई पदाधिकारियों के साथ देव प्रखंड
Dev block for construction of medical college

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) गुरुवार दिनांक - 10 अक्टूबर 2024 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा देव प्रखंड अंतर्गत बेढ़नी पंचायत के पातालगंगा टोला में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु मठ द्वारा दान के भूमि का निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के लिए पातालगंगा मठ की जमीन को देखा गया है. करीब 27 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया है. जमीन का प्रस्ताव राज्य - सरकार के पास जाएगा.

विदित है कि वर्ष 2019 में भी इस भूमि में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु हेतु राज्य - सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन किसी तरह रुकावट हो गया था. अब फिर से प्रस्ताव मांगा गया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  द्वारा घोषणा किया गया है, कि प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज होगा. इसके तहत जिले में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह,भूमि सुधार उपसमाहर्ता, श्री श्वेतांक लाल, अंचल अधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ पाताल गंगा मठ की जमीन का निरीक्षण किया.