किसी के प्रति कभी भी अपने मन में दुर्भावना रखकर राजनीति मत कीजिए: सतीश कुमार सिंह
आप किसी भी जनता को सदैव मान सम्मान दीजिए, क्योंकि जनता ही किसी भी प्रत्याशी का हमेशा मालिक होता है.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का शुभ दिन रविवार है. इसी बीच नगर परिषद, औरंगाबाद क्षेत्र के चेयरमैन, उदय कुमार गुप्ता तथा रेड क्रॉस सोसायटी, औरंगाबाद के अध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह दोनों की जोड़ी नगर परिषद क्षेत्र औरंगाबाद स्थित अदरी नदी के तट पर बनी सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण करते हुए नगर थाना के ठीक बगल में स्थित अरुण गुप्ता के चाय दुकान पर पहुंचती है. तब इसी दौरान दोनों जोड़ी की मुलाकात लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एससी-एसटी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व वार्ड नंबर - 29 के पूर्व वार्ड पार्षद रह चुके जितेंद्र पासवान से हो जाती है.
तब अरुण गुप्ता के चाय दुकान पर ही काफी देर तक सभी लोग बैठकर चाय पीते हैं, और चाय पीते पीते ही जब राजनीति की बात होने लगती है. तब भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के अध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह ने लोजपा (रामविलास) एससी - एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान को सलाह देते हुए कहा कि राजनीति में कभी भी किसी के प्रति दुर्भावना रखकर राजनीति मत कीजिए. आप किसी भी जनता को सदैव मान सम्मान दीजिए, क्योंकि जनता ही किसी भी प्रत्याशी का हमेशा मालिक होता है.
राजनीति में चुनाव के दौरान दुश्मन किस प्रत्याशी का नहीं होता है? दुश्मन बनने दीजिए. लेकिन आप अपने तरफ से कभी भी किसी के प्रति मन में दुर्भावना रखकर राजनीति मत कीजिए.
इसके बाद रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह ने बातचीत के क्रम में ही लोजपा (रामविलास) एससी एसटी - प्रकोष्ठ के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान को अपने ऊपर ही उदाहरण देते हुए कहा कि शहर में ही क्या मेरा 50 - 100 लोग से कम बड़े-बड़े राजनीति के धुरंधर अंदरुनी विरोधी नहीं है? फिर भी मुझे आप कभी किसी जनता को कुछ अनाप-शनाप बोलते हुए देखे हैं. ठीक है कि मैं शहर के अंदर कभी भी किसी चुनाव में 200 वोट से जीत ही रहा हूं.
मुझे लोग कहते भी हैं, कि आप इतना वोट से शहर में चुनाव जीत रहे हैं. फिर भी मैं यह कभी नहीं सोचता हूं, कि मैं 200 वोट से चुनाव जीत रहा हूं, और हमेशा जनता के संपर्क में ही रहकर शहर में चुनाव लड़ता हूं, तथा मैं अपने शुभचिंतकों को भी कहता हूं, कि यदि मैं 200 के बजाय 500 वोट से ही शहर में चुनाव जीत जाऊंगा, तो अच्छा ना होगा. इसलिए मैं तो आपसे बार-बार यही आग्रह करूंगा, कि कभी भी किसी के प्रति अपने मन में दुर्भावना रखकर राजनीति मत कीजिए. आपके हित में भी बेहतर होगा. साथ ही साथ आप जनता को हमेशा मान सम्मान दीजिए, और यह कभी भी मत सोचिए, कि हम चुनाव जीत ही जाएंगे. कभी भी चुनाव सबका समर्थन लेकर ही लडिए. सबका मालिक जनता ही होता है.
इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष, उदय कुमार गुप्ता एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष, सतीश कुमार सिंह दोनों की जोड़ी महान छठ पर्व व्यवस्था को देखने के लिए शहर के विभिन्न स्थलों पर भी बुलेट दोपहिया वाहन से ही निकल पड़ी.