जिला मुख्यालय कार्यालय में संपन्न हुई जदयू की बैठक

जनता दल यूनाइटेड द्वारा राज्यव्यापी ग्राम जन संसद, सद्भाव की बात यात्रा शुरू किया जा रहा है. जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस यात्रा में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव - गांव में जाकर बिहार - सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी देंगे.

जिला मुख्यालय कार्यालय में संपन्न हुई जदयू की बैठक
JDU meeting aurangabad - ismatimes

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) जिला मुख्यालय स्थित दानी बिगहा के समीप जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में शनिवार दिनांक - 12 अगस्त 2023 को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार दिनांक - 15 अगस्त 2023 से जनता दल यूनाइटेड द्वारा राज्यव्यापी ग्राम जन संसद, सद्भाव की बात यात्रा शुरू किया जा रहा है. जो 31 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस यात्रा में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव - गांव में जाकर बिहार - सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी देंगे.

इस आयोजित बैठक में जनता दल यूनाइटेड के मगध प्रभारी, विद्यानंद विकल, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व 10 वर्षों तक लगातार विधायक रह चुके अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा से गांव-गांव में अमन चैन, भाईचारा और सद्भावना का संदेश दिया जाएगा. जिसके लिए समाज के सभी वर्गों तथा सभी लोगों को सरकार का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. इन लोगों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण, बालिका सशक्तिकरण, छात्राओं को पढ़ने के लिए आर्थिक सहयोग, साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति इत्यादि योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया. छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चलाई गई. इसी तरह से हर घर तक पक्की सड़क और नाली निर्माण के साथ - साथ नल जल योजना से हर घर तक साफ पानी भी भेजा गया. इन सभी उपलब्धियों को गिनाने के लिए ही 31 अगस्त 2023 तक जदयू कार्यकर्ता गांव-गांव में पहुंचेंगे.

वहीं ओबरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव, सुनील यादव, जदयू नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रभारी, राजू गुप्ता, गोह विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, सोनम कुमारी दास, रफीगंज विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, शौकत अली, जहीर हसन आजाद, जदयू मुख्य प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जदयू जिला उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष, पप्पू ज्वाला सिंह , जिला उपाध्यक्ष, रिंकू सिंह, जिला उपाध्यक्ष, ओंकार नाथ सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय सिंह, सत्येंद्र चौधरी, उमेश सिंह भंडारी, जिला महासचिव, मोहम्मद इरशाद आलम, रितेश सिंह, टीकू सिंह, मोहम्मद जाहिद अंसारी, राज्य परिषद सदस्य, अनिल यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, मंजरी सिंह, संजय कुमार पटेल, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष, राकेश कुमार सिंह, बृज किशोर शर्मा, रामनिवास शर्मा, दीपक कुमार पटेल, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, सुनील वर्मा, प्रवीण सिंह, सुरीद सिंह, कमलेश सिंह, कुंदन कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, विनोद पटेल, भोले शंकर, सत्येंद्र चौधरी, प्रशांत कुमार, दीनदयाल पटेल, जिला सचिव, अतहर, बबन भुईयां, प्रवीण कुमार, संजय कुमार अंबेडकर, योगेंद्र राजवंशी हुसैन ,जदयू नगर अध्यक्ष औरंगाबाद, सईद मुजफ्फर कादरी, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष, चंदेश पटेल, मुकेश पटेल, उदय पटेल, अप्पू सिंह, प्रकाश सिंह सोलंकी, जिला महासचिव, नंदिता सिंह, जिला महासचिव, नागेंद्र सिंह, जिला सचिव, ओमप्रकाश गुप्ता, जिला महासचिव, धर्मेंद्र कुशवाहा किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, बृजमोहन मेहता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, जितेंद्र चंद्रवंशी, महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, विजय दास, मंजीत सिंह, प्रसिद्ध कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.