नक्सली गिरफ्तार मामले में पुलिस कप्तान ने बुधवार को एक साथ की दो प्रेस कॉन्फ्रेंस
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) दो अलग अलग मामले में नक्सलियों की हुई कुल 10 गिरफ्तारी मामले मे पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद, कांतेश कुमार मिश्रा ने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसमें जानकारी देते हुए बताया एक नक्सली मामले में 11 जुलाई 2022 की रात्रि मैं गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की गई नक्सल कांडों में वांछित अभियुक्त मनीष उर्फ मनीष यादव क्षेत्र में भ्रमणशील है. उस मामले में मेरे निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, रफीगंज, पौथु तथा गोह एक विशेष अनुसंधान दल तैयार कर छापेमारी के क्रम में कुल 06 लोगों को जिला के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावे दूसरा मामला है कि विगत माह 19 जून 2022 को पचरिया पुल निर्माण के संवेदक से लेवी के रूप में रंगदारी मांगे जाने के आरोप में रफीगंज थाना कांड संख्या 217 / 2022 दिनांक 19 जून 2022 नक्सल के विरुद्ध दर्ज किया गया.
इसके बाद कांड का तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए उद्भेदन किया गया, और 11 जुलाई 2022 की रात्रि में मेरे निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान औरंगाबाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रफीगंज द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में कई थाना के नक्सल कांडों में वांछित अभियुक्त, जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली कुंडवा निवासी, भीम पासवान, पिता माधव पासवान, बौरा गांव निवासी, बाढु पासवान, बौरा निवासी संजय महतो, बहादुरपुर निवासी, नरेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा औरंगाबाद तथा आसपास के जिला में 12 व्यक्तियों का गिरोह बनाकर ईट भट्ठा से लेवी वसूलने की बात स्वीकार की गई. छापेमारी के क्रम में अभियुक्त संजय पासवान के घर से एक अवैध देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त भीम पासवान का आपराधिक इतिहास में जम्होर थाना कांड संख्या 27 / 2007 नक्सल एवं आर्म्स एक्ट, जम्होर थाना कांड संख्या 16 / 2010 नक्सल एवं आर्म्स एक्ट, जम्होर थाना कांड संख्या 69 / 2015 नक्सल एवं आर्म्स एक्ट दर्ज है. अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है.
अंत में पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 10 गिरफ्तारियों में से एक कोरोना पॉजिटिव है. जिसे अलग वार्ड में रखा जा रहा है. मगर 09 गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है.