पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय जनता दल नेता मुरारी सोनी के शिवगंज स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की
Police administration seized attachment at Rashtriya Janata Dal leader Murari Soni's residence in Shivganj
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: ( बिहार ) राष्ट्रीय जनता दल नेता मुरारी सोनी के शिवगंज स्थित आवास पर सोमवार दिनांक - 28 फरवरी 2023 को मदनपुर थाना की पुलिस प्रशासन ने कुर्की जब्ती की है. ज्ञात हो कि समाचार प्रेषण पूर्व जब संवाददाता ने राष्ट्रीय जनता दल नेता के घर पर की गई कुर्की जब्ती से संबंधित मामले में मदनपुर थानाध्यक्ष से सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर सवाल पूछा कि किस मामले में राजद नेता के घर पर शिवगंज स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की गई है.
तब मदनपुर थानाध्यक्ष ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल नेता मुरारी सोनी द्वारा रितेश राज पर गोली चलाने का आरोप है.
इसी मामले में माननीय न्यायालय औरंगाबाद से कुर्की जब्ती करने का आदेश निर्गत किया गया था. उसी मामले में राजद नेता के शिवगंज स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की गई है. तब संवाददाता ने मदनपुर थानाध्यक्ष से सवाल पूछा कि वर्तमान तक तो राजद नेता मुरारी सोनी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ना. तब मदनपुर थानाध्यक्ष ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आरोपी मुरारी सोनी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, और फरार ही है.
तब संवादाता ने मदनपुर थानाध्यक्ष से सवाल पूछा कि मदनपुर थाना में मुरारी सोनी के खिलाफ दर्ज कराए गए कांड संख्या कितना है. तब मदनपुर थानाध्यक्ष ने पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मदनपुर थाना में आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराए गए मदनपुर थाना कांड संख्या - 636/22 के मामले में कुर्की जब्ती की गई है.