उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया रफीगंज का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव

उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया रफीगंज का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव
Pran Pratishtha Yagna Mahotsav was concluded in an atmosphere of enthusiasm

अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा:

औरंगाबाद: ( बिहार ) नगर - पंचायत, रफीगंज स्थित किराना पट्टी में रविवार दिनांक - 07 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर 11 जुलाई 2024 तक चलने वाली पांच दिवसीय श्री श्री नरसिंह भगवान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया! जिसमें नगर पंचायत, रफीगंज के समस्त श्रद्धालुओं ने काफी बढ़कर भाग लिया, और श्री श्री  नरसिंह भगवान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव में शामिल होने वाले समस्त भक्तजनों का सेवा सत्कार करते हुए भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने हेतु भी काफ़ी आग्रह किया! जिससे प्रेरित होकर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव में शामिल लेने वाले श्रद्धालुओं ने भी अपने - अपने इच्छा अनुसार भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया!

ध्यातव्य हो कि इस प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ महोत्सव में प्रथम दिन रविवार दिनांक - 07 जुलाई 24 को नगर - पंचायत, रफीगंज शहर के अंदर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई! जिसमें उत्साहित भक्तजनों ने गाजा - बाजा के साथ घोड़ा एवं रथ को भी शामिल किया!  जलभरी के लिए श्रद्धालु भक्तों ने किराना पट्टी से यात्रा प्रारंभ कर धावा नदी ( महादेव घाट ) से घड़ा में जल भरकर वापस लौटते हुए किराना पट्टी स्थित यज्ञ मंडप में प्रवेश किया! पुरा शहर भक्ति नारों से गूंज उठा! तत्पश्चात दुसरे दिन सोमवार दिनांक - 08 जुलाई 2024 को वेदियों का पूजन एवं नरसिंह भगवान का अधिवास प्रारंभ हुआ!

मंगलवार दिनांक - 09 जुलाई 2024 को वेदियों का पूजन एवं नरसिंह पाठ प्रारंभ हुआ! बुधवार दिनांक - 10 जुलाई 2024 को दोपहर 1:00 बजे से नगर भ्रमण किया गया, तथा गुरुवार दिनांक - 11 जुलाई 2024 को श्री श्री नरसिंह भगवान का प्राण प्रतिष्ठा, हवन, महा आरती एवं पूर्णाहुति का कार्य संपन्न किया गया! साथ ही इस आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम की नगरी अयोध्या से यज्ञ कर्ता परमानंद रामानुज, वैष्णव दास, यज्ञ कर्ता परमेश्वर शुक्ला ने भाग लिया, एवं अयोध्या से पहुंची कथावाचक  अनुराधा सरस्वती ने भी प्रतिदिन सुंदर प्रवचन करते हुए भक्त जनों का मन मोह लिया! जिसका लाइव प्रसारण भी हुआ! इस नेक कार्य में भाजपा नगर अध्यक्ष, रफीगंज, संतोष साव, भाजपा महामंत्री, बाल गोविंद साहू, गौ रक्षा एवं सदैव पूजा - पाठ में हमेशा बढ़कर भाग लेने वाले संजय गुप्ता उर्फ योगी जी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी भाग लिए!