इमामे हुसैन की याद में यौम-ए-असूरा का दिन बड़े ही अकीदत के साथ निकला जुलूस

इमामे हुसैन की याद में यौम-ए-असूरा का दिन बड़े ही अकीदत के साथ निकला जुलूस
Procession of Yaum-e-Ashura

खेतासराय (जौनपुर) : क़स्बे में बुधवार को दसवीं मोहर्रम का जुलूस अक़ीदत के साथ कड़ी सुरक्षा में निकाला गया. हज़रत इमाम हुसैन की याद में सभी चौक के ताजिया का जुलूस बरतला बारा खुर्द चौहट्टा निराली चौक, शहीदी चौक, कासिमपुर, डोभी सैलरगंज आदि सभी चौक के ताजियादार मौजूद रहे. विभिन्न चौक होकर ताजियेदार बीबी फातिमान पर पहुंचकर सलामी दी और ताजिये को कर्बला पहुंचा कर दफन किया.

ताजिये के आगे-आगे तबल बजाते चल रहे थे. पूरे नगर में जगह-जगह लोगों ने शर्बत और तबर्रुक भी तकसीम करते नज़र आये. देढ़ दर्जन से ज्यादा ताजिया मौजूद रहे. सभी ताजिये मेन रोड होते हुए चौराहे पर जुलूस का समापन किया.

मेन रोड होते हुए सभी चौकीदार अपने अपने चौक वापस पहुँचे. सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय अधिकारी शाहगंज थाना अध्यक्ष खेतासराय मौके पर मौजूद रहे.

जुलूस का संचालन इलियास उर्फ मोनू खान, सभाद सलीम अहमद (सब्बू) असलम खान आदि चौकदार ने किया.

इस मौके पर प्रमुख रूप से सय्यद तारिक़, नगर अध्यक्ष वसीम अहमद,पत्रकार सोहराब, सभासद खालिद बदरूदीन,महमूद खान खान,एहसान सिद्दीकी तबरेज अहमद अशरफी. जुबेर अहमद.सलाउद्दीन. मोहम्मद साकिब रिजवान अहमद, एडवोकेट राहुल खान मोहम्मद आरिफ पप्पू अंसारी अफसर कुरैशी शकील अहमद आतिश.आदि लोग मौके पर मौजूद रहे.

-by Sohrab Khan