शहर के मशहूर सर्जन डाक्टर रिजवान अहमद ने किया शिफा हासपीटल का उद्धघाटन
समस्तीपुर, 12/06/24 : समस्तीपुर के मोहनपुर रोड इसथित नककु स्थान में आज शिफा हासपीटल का शुभारंभ किया गया. अस्पताल का उद्धघाटन शहर के प्रख्यात सर्जन डाक्टर रिजवान अहमद ने किया. अस्पताल का संचालन डाक्टर मुसतहसन अहमद एवं उनकी पत्नी डाक्टर निज़हत जहां स्वयं करेंगी. डाक्टर मुसतहसन सर्जन हैं और डाक्टर निज़हत गायनाकोलोजिसट हैं.
अस्पताल में सारी आधुनिक सुविधाएं कम खर्च पर उपलब्ध रहेगी.सभी उपकरण आधुनिक और नवीनतम है. डाक्टर मुसतहसन ने बताया के भीषण गर्मी को देखते हुए सभी वार्डों में एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की गई है जिसके लिए अलग से कोई शूलक नहीं लिया जाएगा. प्रसुता और सर्जरी विभाग दोनों ही चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे. नर्सिंग की व्यवस्था को भी बेहतर करने पर बल दिया गया है.
ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों और उनके परिजन को ठहरने की भी बेहतर व्यवस्था कम खर्च पर की गई है. आपातकाल की इसथिति में अस्पताल एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराएगा.
डाक्टर मुसतहसन ने बताया कि हमारा प्रयास कम खर्च में बेहतर इलाज और सुविधाएं प्रदान करना है. डाक्टर मुसतहसन मुख्य रूप से दरभंगा जिले कै हायाघाट के रहने वाले हैं. उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख चिकित्सक. स्वास्थ्य कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
By ग़ज़नफर इकबाल