रफीगंज में संपन्न हुआ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का कार्यकर्ता सम्मेलन
रफीगंज में संपन्न हुआ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का कार्यकर्ता सम्मेलन
रिपोर्ट:अजय कुमार पाण्डेय / अनिल कुमार विश्वकर्मा :
रफीगंज: (बिहार) प्रखंड मुख्यालय रफीगंज स्थित डाक बंगला मोड़ के समीप एक हाल में बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हो गया, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश सचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास ) जिलाध्यक्ष एवं औरंगाबाद जिला के पूर्व विधान पार्षद, प्रत्याशी रह चुके अनूप कुमार ठाकुर, चिकित्सा प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामविलास पासवान, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष, राजेश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, बिनोद पासवान, ममता मिश्रा, गीता देवी, राजमुन्नी देवी, किरण देवी, मंजू देवी के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोजपा (रामविलास ) पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि सर्वप्रथम समस्त पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, आपसी मतभेद को भुलाकर पार्टी संगठन को कैसे मजबूत करे. यदि किसी भी समय पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई विकट समस्या उत्पन्न हो, तो पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को तुरंत अवश्य सूचित करें, ताकि किसी भी प्रकार की उत्पन समस्याओं से पार्टी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एकजूट होकर लड़ाई लड़ने में सहयोग प्रदान कर सके.
सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकताओं को मंच पर माला पहनाते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे पार्टी से जुड़ने वाले नये कार्यकर्ताओं को भी मंच पर प्रमाण पत्र देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने एक स्वर से ईमानदारी पूर्वक पार्टी हित में कार्य करने की शपथ भी ली.
इसी मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रदेश सचिव एवं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रह चुके मनोज कुमार सिंह ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमारे पार्टी कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है. जब यहां की पार्टी संगठन अच्छी मजबूत होगी, तभी प्रदेश या केन्द्र में भी हमारी पार्टी मजबूत स्थिति में होगी. आप लोग देहात के गांव में रहते हैं. इसलिए आप लोग अगल बगल में रहने वाले अपने साथियों को भी अपने पार्टी सिद्धांतों के बारे में अवश्य बताईए, ताकि हमारे पार्टी सिद्धांतों से प्रभावित होकर लोग अवश्य जुड़ेगे ही, क्योंकि मुझे पूर्ण विश्वास है. मै अपने लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना काल से ही लगातार 22 वषों से जुड़ा हुआ हूं.
मेरे पार्टी के माननीय संस्थापक, स्वर्गीय रामविलास पासवान जी का शुरू से ही नारा था कि मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा है. उसी रास्ते पर आज हमारे पार्टी के माननीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, चिराग पासवान भी चल रहे हैं. यह किसी जात की नहीं, बल्कि पूरे जमात की पार्टी है.
हमारे पार्टी के माननीय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान ही एक ऐसे शख्स है. जो कहीं भी ईमानदारी पूर्वक खुले मंच से भी जनता की आवाज को उठाते हुए सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करते हैं. यही वजह है कि सूबे मुखिया, नीतीश कुमार को भी यदि सबसे अधिक डर है, तो हमारे पार्टी नेता माननीय, चिराग पासवान से. आप लोग जान लिजिए कि मैं विगत संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में विकट परिस्थितियों में भी रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से अपने पार्टी द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद चुनाव लड़ गया था.
पूर्व से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में गठबंधन के साथ ही चुनाव होने की बात हो रही थी. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के अड़ियल रवैया के कारण ही हमलोगो के माननीय नेता, चिराग पासवान ने पार्टी का गठबंधन तोड़कर बिहार में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया था. इसी लिए आज़ भी यदि सूबे मुखिया, नीतीश कुमार को सबसे अधिक डर है, तो हमारे माननीय नेता, चिराग पासवान से ही. जो पूरे बिहारवासी भी जान रहे हैं. इसके बाद लोजपा (रामविलास ) के प्रदेश सचिव, मनोज कुमार सिंह ने मंच से ही संबोधित करते हुए अपनी पिछले संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव की बातों की याद ताजा करते हुए अफसोस जाहिर कर कहा कि मुझे विगत संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपने पार्टी के ही पुराने कार्यकताओं ने भी धोखा देने का काम किया था, और पांच वर्षों तक पार्टी में रहने के बावजूद भी चुनाव के वक्त अपनी पार्टी को छोड़कर थोड़ी सी लोभ लालच के चक्कर में पड़कर दूसरे प्रत्याशियों के पक्ष में स्वयं तथा अपने करीबी लोगों से मतदान दिलवाने का काम किया था. इसलिए ऐसे धोखेबाज लोगों से भी सावधान रहने की जरूरत है. मेरा आप लोगों से कहना है कि पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं.
ईमानदारी से पार्टी हित में काम किजिए. आप लोग 05 वर्षों तक चाहे जहां भी रहे. मगर चुनाव के वक्त एकजुट होकर अपने पार्टी प्रत्याशियों के लिए ईमानदारी पूर्वक मतदान अवश्य कीजिए. चुनाव के वक्त किसी भी पार्टी के बहकावे में न आएं, बाहरी लोगों पर भरोसा कर के आप लोग थोड़ी सी लोभ लालच के चक्कर में पड़कर या जाति पार्टी के नाम पर अपना कीमती मतदान न करें. नहीं तो 05 वर्षों तक सब कुछ बेकार चला जाएगा. फूट डालो, राज करो, की नीति से अवश्य बचिए, क्योंकि आज के समय में अधिकांश नेताओं का यही हाल है कि चुनाव जीतकर क्षणिक समय में ही 10 करोड़, 20 करोड़ के मालिक बनने की फिराक में लग जाते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद 05 वर्षों तक अपने क्षेत्र की जनता भी कभी याद नहीं आते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से भी अवश्य सावधान रहने की जरूरत है. जहां तक किसी भी प्रोग्राम में फूल माला से मंच पर जो स्वागत करने की परंपरा है. वो तो ठीक है. मगर पार्टी हित में सर्वप्रथम ईमानदारी पूर्वक एकजुट रहने की आवश्यकता है, क्योंकि यह फूल माला का कार्यक्रम तो एडिशनल कार्यक्रम है. आप जान लीजिए कि वर्तमान बिहार सरकार में भी जो लोग हैं. उसमें से भी हमको कई विधायक, मंत्री, जिलाध्यक्ष, नेता से बात होती है, तो लोग कहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार किसी प्रकार हटे. इसलिए मैं आप लोगों से हमेशा अनुरोध करता हूं कि संगठन मजबूत करें, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं की फौज ही मेरी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है.
आप लोगो से हमेशा अपील करना चाहता हूं कि यदि अपने पार्टी के एक सौ भी ईमानदार कार्यकर्ता साथ रहेंगे, तो अपने साथ सिर्फ पांच दस नये ईमानदार पार्टी कार्यकर्ताओं को ही अपने पार्टी सिद्धांतों को बताकर जोड़िए, तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम लोगों को 10,000 मत अवश्य प्राप्त होंगे, तथा अपने नेता, चिराग पासवान के नेतृत्व पर भी भरोसा रखिए, तो निश्चित तौर पर माननीय, चिराग पासवान भी हमेशा जनता की आवाज को उठाते रहेंगे. यह मुझे पूर्ण भरोसा है. आप लोग जान लिजिए कि चुनाव से पूर्व ही हमारे माननीय पार्टी संस्थापक, दिवंगत रामविलास पासवान जी का निधन हुआ था. कार्यक्रम की समाप्ति हुई.
इसके बावजूद भी हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद, चिराग पासवान ने दुसरे दिन ही अल्प समय रहने के बावजूद भी रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ अन्य दो तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने हेतु हेलिकॉप्टर लेकर बहुमूल्य समय देने का काम किया था. कल से ही हम लोगो की पार्टी का सदस्यता अभियान की भी शुरुआत है. मेरे पास भी पार्टी का मैसेज आ गया है. हमारे माननीय नेता, चिराग पासवान का भी सपना है कि अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान, भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के सिद्धांतों पर चलते हुए सर्वप्रथम हमारे देश के नागरिक शिक्षित होकर, संगठित बने. तभी हमारे प्रदेश या देश की तरक्की होगी.
हमारे पार्टी के माननीय नेता, चिराग पासवान कहीं भी ऐसे ही नहीं कहते हैं कि मैं शेर का बेटा हूं, क्योंकि जिस प्रकार से हमारे पार्टी संस्थापक, दिवंगत स्वर्गीय रामविलास पासवान जी शिक्षित होकर काफी लंबे समय तक राजनीति में रहते हुए दूरसंचार विभाग, रेलवे, खादय उपभोक्ता मंत्रालय, रसायन उर्वरक मंत्रालय में रहकर भी ईमानदारी पूर्वक कार्य किया. पूरे जीवन काल में एक रुपया धोटाला करने का भी उन पर कोई दाग नहीं लगा. ठीक उसी प्रकार हमारे माननीय नेता, चिराग पासवान में भी गुण भरा हुआ है. शिक्षित भी कम नहीं है. इसी लिए बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार को भी यदि सबसे अधिक डर है, तो सिर्फ चिराग पासवान से. इसके अलावे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद प्रत्याशी, अनूप कुमार ठाकुर ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी शुरू से ही अपने पार्टी के लिए काम किया हूं. इसलिए आप लोगों से भी अनुरोध है कि आपसी मतभेद को भूलाकर ईमानदारी पूर्वक पार्टी हित में काम करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाएं. वहीं लोजपा (रामविलास ) के औरंगाबाद चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान ने भी मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मेरा एक छोटा भाई भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. दूसरा भाई दिल्ली में रहकर यू0पी0एस0सी0 की तैयारी कर रहा है.
तृतीय भाई पटना में रहकर बी0पी0एस0सी0 की तैयारी कर रहा है. मैं भी भगवान की दया से ईमानदारी पूर्वक अपना पैतृक आवास पर ही बलिगाव में रहकर प्रैक्टिस का कार्य कर के दो रोटी कमाकर खाता हूं. मेरे पिताजी भी शिक्षक के पद पर ही रहते हुए पूरे जीवन में समाजिक कार्य करते रहे. इसलिए मैं भी आप लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यदि किसी भी प्रकार की किसी वक्त कोई विभागीय परेशानी हो या किसी भी वक्त लोजपा (रामविलास ) कार्यकताओं को किसी बिमारीयो से परेशानी हो, तो एक बार मुझे भी अवश्य फोन कर के सूचित करें, ताकि हमलोग पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एकजूट होकर उत्पन्न समस्या से लड़ाई लड सके.
मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि यदि विशेष परिस्थितियों में किसी भी पिडित मरीजों का पैसा हो या न हो, फिर भी ईलाज अवश्य किया जाएगा. आज़ बिहार मे सरकार कहती हैं कि यहां सब कुछ ठीक ठाक है, तो फिर मैं पूछना चाहता हूं कि बिहार में ही इतना महत्वपूर्ण बी0पी0एस0सी0 परीक्षा का पेपर भी कैसे लीक लीक हो गया? इसलिए वर्तमान बिहार की सरकार में लोगों को सिर्फ भरमाया जा रहा है.
अफसरशाही, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. जो सबको पता है. मैं भी माननीय, चिराग पासवान जी के पार्टी में सिर्फ इनके सिद्धांतों को देखकर ही प्रदेश सचिव, मनोज कुमार सिंह के साथ पटना पहुंचकर पार्टी का दामन थाम लिया हूं. इसलिए आप लोगों से भी अपील है कि माननीय, चिराग पासवान के नेतृत्व पर भरोसा रखिए. लोक जनशक्ति पार्टी के माननीय संस्थापक, स्वर्गीय रामविलास पासवान ने ही औरंगाबाद में भाषण दिया था कि प्रत्येक धरो में हर गरीबों के पास हाथो में मोबाइल होगा. माननीय, स्वर्गीय रामविलास पासवान ने ही कहा था कि प्रत्येक गरीब जाति के लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. इसके बाद चिकित्सा प्रकोष्ठ, औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान ने मंच पर ही बोलते बोलते इतने जोश में आ गए कि यहां तक कह दिया कि आप लोग सिर्फ मुखीया दुखिया, वार्ड के फेरे में मत रहिए. पढ़ते पढ़ते हमारी डिग्री भी बी0एड0 की है.
भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी कहते थे कि सर्वप्रथम शिक्षित बनो, संगठित हो. राजनीति में आओ. इसलिए आप लोग भी सर्वप्रथम शिक्षित बनिए. तभी असली विकास संभव है. इसके अलावे आप लोग अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) में नज़र उठाकर देख लीजिए कि यह सिर्फ किसी खास जातियों की पार्टी ही नहीं है.
इसी पार्टी में प्रदेश सचिव, मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर अरुण कुमार, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, अनूप कुमार ठाकुर के अलावे भी कई लोग किन किन जातियों से है. इसलिए हम लोगो की यह पार्टी सिर्फ जात की नहीं, बल्कि पूरे जमात की पार्टी है. इसलिए आप लोगों से भी मेरा अनुरोध है कि पार्टी संस्थापक, दिवंगत स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सपना को साकार करते हुए बिहार में चिराग जला दिजिए. आप लोग फूट डालो, राज करो की नीति भूल जाईए.
आज आप लोग भी देख लीजिए कि कहां गए पासवान, रविदास या किसी भी जाति के मसीहा नेता. इसके बाद मंच पर ही भाषण देते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, डॉक्टर रामविलास पासवान ने इशारे ही इशारे में बगैर चिरैला गांव का नाम लिए हुए निशाना साधते हुए कहा कि प्रतिष्ठा चला गया. कुछ लोग कहते हैं कि मंत्री जी अलथी. चिराग जी न अलथी. इसलिए मेरा भी कहना है कि इस मामले में माननीय, चिराग पासवान नहीं आए, तो अच्छा ही किए. हमलोग पांच लोग ही पार्टी में रहेंगे. मगर एकजूटता के साथ पार्टी में रहेंगे. समयाभाव रहने के बावजूद भी मैं अपने पार्टी हित में समय निकालकर ईमानदारी पूर्वक काम कर रहा हूं. आगे भी करता रहुंगा.
इसके बाद इसी कार्यक्रम में मंच संचालन कर्ता ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम अपने पार्टी में आपसी मतभेद को भूलाकर ईमानदारी पूर्वक कार्य किजिए. अन्यथा धरती के अंदर गर्म पदार्थ भी होता है. वहीं गर्म पदार्थ एक दिन ज्वाला का भी रूप ले लेता है. सत्य असत्य, धर्म की लड़ाई लडिए. निरंतर विकास की बात करें. अहंकार को छोड़कर निष्ठा से काम करें.
इस कार्यक्रम में डाक्टर अंकिता, प्रधान महासचिव, विभिषण गहलौत, सुनील कुमार सिंह, महेश पासवान, संजू देवी, चंदन पासवान, सरीता देवी, सचिता, जितेंद्र, अंजू, डॉक्टर दिनेश गहलौत, गणेश कुशवाहा के अलावे भी सैकड़ों की संख्या में पार्टी के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस कार्यक्रम में मंच की अध्यक्षता, राजेश पासवान तथा मंच संचालन, डॉक्टर उपेंद्र पासवान ने किया.